कानपुर हिंसा के बाद चंद्रेश्वर हाते से पलायन कर रहे लोग, दहशत से घर में कैद महिलाएं और बच्चे

कानपुर के चंद्रेश्वर हाते से लोगों का पलायन लगातार जारी है। इस बीच वहां रहने वाले बच्चे और महिलाएं घरों में कैद होकर रह गए हैं। मौजूदा हालात में उनके चेहरों पर डर का माहौल साफतौर पर देखा जा सकता है। 

कानपुर: चंद्रेश्वर हाते को ही बार-बार विशेष वर्ग के लोगों के द्वारा क्यों निशाना बनाया जाता है इसको लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कश्मीर की तरह ही यहां भी लोग 24 घंटे दहशत के साए में क्यो हैं यह सभी के जहन में हैं। वहीं 3 जून को हिंसा की घटना कानपुर में सामने आई उसके बाद तेजी से यहां पलायन शुरू हो गया है। चंद्रेश्वर हाते में रहने वाले लोगों के चेहरे पर डर का माहौल साफतौर पर देखा जा सकता है।

जख्मों की यादों को ताजा कर रहा हाते का हाल 
कानपुर के डीएम और पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज एक किमी की दूरी पर स्थित परेड और घंटाघर जाने वाली नई सड़क पर पुलिस की मुश्तैदी है। यह मुश्तैदी बीते दिनों हुई हिंसा के जख्मों की याद दिलाने के लिए काफी है। इसी के साथ हाते के अंदर जहां दुकानों पर लोगों का मजमा होता था वह अब छाया सन्नाटा अपने आप में ही कई जवाब दे रहा है। जो लोग वहां बाहर दिखते भी हैं वह खुलकर कुछ बोलना नहीं चाहते। कैमरे पर बोलने के नाम से ही वह लोग घर में चले में जाते हैं। उनके मन में डर है कि वह कुछ खुलकर बोलेंगे तो उनके बच्चों तक की जान को खतरा हो सकता है। 

Latest Videos

दहशत के चलते रिश्तेदारों के घर पर शिफ्ट हुए लोग
सन्नाटे के बीच घरों पर लटक रहे तालों को लेकर पड़ोसी बताते हैं कि यहां रहने वाले लोग कहीं जा चुके हैं। जो लोग कॉलोनी में हैं वह कहते हैं कि ताले वाले घरों के लोग दहशत की वजह से रिश्तेदारों के वहां शिफ्ट हो गए हैं। इसी के चलते उनके घरों पर ताला लटक रहा है। भले ही लोग वहां कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन उनके अंदर हजारों सवाल चल रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में भी उन्हें सुरक्षा का एहसास पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। घटना की दहशत उनके दिमाग से उतर ही नहीं रही है। वह घर से बाहर निकलने तक की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हिंसा वाले दिन उन्हें घर के अंदर दाखिल होने में अगर थोड़ी भी देर और हो जाती तो पता नहीं क्या होगा। उनकी मांग है कि प्रशासन उन्हें स्थाई रूप से सुरक्षा दे और आस-पास बनी अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ भी कार्रवाई करे। 

कानपुर हिंसा के बाद चंद्रेश्वर हाता को बम से उड़ाने की धमकी, भाजपा नेता ने पुलिस से की शिकायत

कानपुर हिंसा: हयात के फोन से मिले 141 व्हाट्सऐप ग्रुप खुद उगल रहे कई राज, पल-पल का हो रहा था अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts