मुज़फ्फरनगर में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, फर्जी पत्रकार गैंग को लेकर लिया बड़ा एक्शन

Published : Jun 08, 2022, 01:10 PM IST
मुज़फ्फरनगर में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, फर्जी पत्रकार गैंग को लेकर लिया बड़ा एक्शन

सार

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने फर्जी पत्रकार गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कई संस्थानों केआईडी कार्ड भी बरामद किए हैं।

मुज़फ्फरनगर : यूपी के मुज़फ्फरनगर पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी पत्रकार गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने कई संस्थानों के फर्जी आईडी कार्ड  और मोबाईल फोन बरामद किये है। दरअसल कुछ दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ये शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने फर्जी पत्रकार बनकर काम कराने की एवेज में उससे अवैध उघाई की थी।

पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि गिरफ्त में आये इन फर्जी पत्रकारों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि ये लोग अधिकारियो के कार्यालयों पर खड़े रहते थे और जब वहां कोई पीड़ित अधिकारियों से किसी मामले में शिकायत करने आता था,तो ये लोग फर्जी पत्रकार बन उनका काम कराने की एवज में अवैध उघाई किया करते थे। बहराल पुलिस इन फर्जी पत्रकारों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस के निर्देश पर हुई कार्रवाई
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन पर इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इस फर्जी पत्रकार गैंग के तीन सदस्य शारिक,निसार और सरताज अहमद को गिरफ्तार कर उनके पास से कई संस्थानों के फर्जी आईडी कार्ड और उघाई में ईस्तेमाल किये वाले मोबाईल फोन भी बरामद किये गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस गैंग के दो सदस्य अभी पुलिस गिरफ़्त से बाहर है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

एसपी सिटी ने जानिए क्या कहा
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने कुछ फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। इस केस में पीड़ित महिला से ये लोग पत्रकार बनके मिले थे और कहा था कि हम आपका फैसला करवा देंगे। इस संबंध में उनसे कुछ पैसे भी लिए गए थे. बाद में महिला के शिकायत के आधार पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद इसकी जांच की गई तो पता चला कि ये सारे तथ्य सही हैं और ये सभी फर्जी पत्रकार हैं।

गो-तस्करों ने कर दी पुलिस पर फायरिंग, सिपाही के बाजू में लगी गोली, इंस्पेक्टर की बची जान

कानपुर हिंसा: उपद्रवियों की 100 से ज्यादा अवैध इमारतें चिन्हित, बुलडोजर चलाने की तैयारी

कानपुर हिंसा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, 9 लोगों पर केस दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ