कानपुर हिंसा: पोस्टर चस्पा होने के बाद खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंचा नाबालिग आरोपी, अब तक 50 गिरफ्तार

कानपुर हिंसा के बाद आरोपियों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच एक नाबालिग आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर किया। आरोपी के कई रिश्तेदारों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 7:28 AM IST / Updated: Jun 07 2022, 01:44 PM IST

कानपुर: यूपी पुलिस के कानपुर हिंसा को लेकर ताबड़तोड़ एक्शन के बाद पत्थरबाजों में खौफ दिखाई दे रहा है। इसी खौफ के चलते पत्थरबाज खुद सरेंडर करने के लिए थाने पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि शहर में कई जगहों पर पत्थरबाजों की तस्वीर के साथ पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात एक नाबालिग आरोपी कर्नलगंज थाने में सरेंडर करने के लिए पहुंचा। 

40 संदिग्धों के पोस्टर किए गए चस्पा
गौरतलब है कि पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के जरिए पत्थरबाजों का पता लगाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने 40 संदिग्धों के पोस्टर भी चस्पा किए हैं। पुलिस की ओर से पथराव में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। पत्थरबाजों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस हिंसा से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। 

Latest Videos

नाबालिग के कई करीबियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
सोमवार की देर रात एक नाबालिग आरोपी कर्नलगंज थाने पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कानपुर के बेकनगंज का रहने वाला है। फोटो पोस्टर में उसकी तस्वीर 13वें नंबर पर थी। पुलिस अभी तक हिंसा से जुड़े कुल 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि आधा दर्जन से अधिक पत्थरबाज गिरफ्त में आ चुके हैं। इसी बीच नाबालिग आरोपी बड़े भाई और बहनोई की गिरफ्तारी के बाद कर्नलगंज थाने पहुंचा। पुलिस ने उसके कई करीबियों को पहले ही दबोच लिया है। माना जा रहा है कि दहशत के माहौल के बीच डर के चलते खुद पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। 

कानपुर हिंसा में शामिल उपद्रवी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, फोर्स को भटकाने के लिए लोगों ने किया ऐसा काम

कानपुर हिंसा: एसआईटी ने संभाली कमान, टीम ने पूरे क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों से ली पूरी अपडेट

कानपुर हिंसा: 40 संदिग्धों की तस्वीर और फोन नंबर जारी, पुलिस ने कहा- सीक्रेट रखेंगे सूचना देने वालों की पहचान

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts