
कानपुर: यूपी पुलिस के कानपुर हिंसा को लेकर ताबड़तोड़ एक्शन के बाद पत्थरबाजों में खौफ दिखाई दे रहा है। इसी खौफ के चलते पत्थरबाज खुद सरेंडर करने के लिए थाने पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि शहर में कई जगहों पर पत्थरबाजों की तस्वीर के साथ पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात एक नाबालिग आरोपी कर्नलगंज थाने में सरेंडर करने के लिए पहुंचा।
40 संदिग्धों के पोस्टर किए गए चस्पा
गौरतलब है कि पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के जरिए पत्थरबाजों का पता लगाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने 40 संदिग्धों के पोस्टर भी चस्पा किए हैं। पुलिस की ओर से पथराव में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। पत्थरबाजों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस हिंसा से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।
नाबालिग के कई करीबियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
सोमवार की देर रात एक नाबालिग आरोपी कर्नलगंज थाने पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कानपुर के बेकनगंज का रहने वाला है। फोटो पोस्टर में उसकी तस्वीर 13वें नंबर पर थी। पुलिस अभी तक हिंसा से जुड़े कुल 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि आधा दर्जन से अधिक पत्थरबाज गिरफ्त में आ चुके हैं। इसी बीच नाबालिग आरोपी बड़े भाई और बहनोई की गिरफ्तारी के बाद कर्नलगंज थाने पहुंचा। पुलिस ने उसके कई करीबियों को पहले ही दबोच लिया है। माना जा रहा है कि दहशत के माहौल के बीच डर के चलते खुद पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है।
कानपुर हिंसा: एसआईटी ने संभाली कमान, टीम ने पूरे क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों से ली पूरी अपडेट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।