कानपुर: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, दुर्गंध आने के बाद पॉलिथीन में लपेटा शव पुलिस ने निकाला बाहर

Published : Apr 24, 2022, 05:35 PM IST
कानपुर: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, दुर्गंध आने के बाद पॉलिथीन में लपेटा शव पुलिस ने निकाला बाहर

सार

कानपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। इसी के साथ शव को छिपाने के लिए आरोपियों ने उसे पॉलिथीन में लपेटकर रखा था। दुर्गंध आने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दो गई और फिर शव बरामद हुआ। 

कानपुर: प्रेमी साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक युवक का शव हाथ-पैर बांधकर पॉलिथीन से लपेट कर आरोपियों ने कमरे में छिपाया था। यह पूरा मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलियापुर गांव से सामने आया है। 

कमरे से बदबू आने पर लगा पता
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता के सुनील नाम के युवक से अवैध संबंध थे। इसका विरोध महिला के पति द्वारा किया जाता था। जिसके बाद मामले में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कमरे में छिपा दिया था। हालांकि इस बीच कमरे से बदबू आने आने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा तो सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने कमरे के अंदर से शव को बाहर निकलवाया। 

कमरे में शव छोड़कर हुए फरार
शव को छिपाने के लिए उसे पन्नी में लपेटा गया था। वह शव आरोपी कमरे में ही छोड़कर फरार हो गए। हत्या के तकरीबन 3-4 दिन बाद जब शव की दुर्गंध गांव में आना शुरू हुई तो लोगों ने इसको लेकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को बाहर निकलवाया। शव की हालत देख सभी दंग रह गए। युवक को काटकर मौत के घाट उतारा गया था। इसी के साथ नई पॉलीथीन में शव को लपेटकर कमरे में रखा गया था। 

ननिहाल गए थे दोनों बच्चे 
मृतक के बच्चों ने बताया कि वह दोनों ही ननिहाल गए थे। जब वह वापस आए तो देखा कि उनके पिताजी गायब है। इस बारे में किसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी। इस बीच उनकी माता जी भी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब घर से बदबू आना शुरू हुई तो पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इसके बाद ही उन्हें पिता की हत्या का पता लगा। 

डरा-धमकाकर शादी का दबाव बना रहा था युवक, पिता-पुत्री ने मिलकर कर दी हत्या

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा