सार

शादी के लिए दबाव बना रहे एक युवक की पिता-पुत्री ने मिलकर हत्या कर दी है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है। 

इटावा: डरा-धमकाकर शादी करने का दबाव बना रहे एक युवक की हत्या बेटी ने अपने पिता के साथ मिलकर कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी इटावा कपिल देव सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि फ्रैंडस कॉलोनी इलाके अड्डा पाय में 17 अप्रैल को हुए हत्याकांड के मामले में पिता-पुत्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जिस शख्स की हत्या की गई वह एक लड़की से जबरन शादी करना चाहता था। 

लोहे की रॉड भी बरामद
एसपी सिटी ने बताया कि युवक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड को भी बरामद किया है। इटावा जिले में फ्रेंडस कॉलोनी के एक मकान के अंदर सोनेलाल की हत्या 17 अप्रैल को की गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी सर्वेश शाक्य और उनकी बेटी शिल्पी कुमारी की गिरफ्तारी की है। पुलिस के अनुसार यह दोनों कहीं भागने की फिराक में सुंदरपुर रोड पर ईंट भट्टा के पास खड़े थे। लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

किराए के मकान में रहता था युवक 
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि सोनेलाल उनके पास ही किराए पर रघुवर शाक्य के मकान में रहता था। वह दोना-पत्तल बनाने का काम करता था। इसी के साथ वह आरोपी की बेटी को डरा-धमकाकर शादी का दबाव बना रहा था। बार-बार समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। हमले के बाद युवक की मौत हो गई। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रॉड भी बरामद कर लिया गया है। 

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात