कानपुर: 'योगी जी मेरे मकान को बचाओ', दबंगों से अपने घर को बचाने के लिए महिला ने पोस्टर लगाकर CM से की अपील

यूपी के जिले कानपुर की रहने वाली एक महिला ने अपने घर की दीवारों पर पर्चे चिपकाकर साथ ही घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करके सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वह उसके घर को उपद्रवियों से बचाएं। बुजुर्ग पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके घर पर पुलिस की मिलीभगत से बदमाशों ने कब्जा कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2022 9:48 AM IST / Updated: Oct 14 2022, 03:20 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला अपने घर की दीवारों पर पर्चा चिपका रही है। इतना ही नहीं वह अपने बच्चों के साथ घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील कर रही है कि उसके घर को उपद्रवियों से बचाएं। महिला द्वारा चस्पा किए जा रहे पोस्टर में लिखा है कि योगी जी मेरे मकान को बचाओ। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि उसके घर पर पुलिस की मिलीभगत से बदमाशों ने कब्जा कर लिया है। 

शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन लगाए पोस्टर
जानकारी के अनुसार शहर के हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र के खांडेपुर कॉलोनी का मामला है। इसी इलाके की निवासी बुजुर्ग महिला का आरोप है कि रोहित सिंह चौहान और मोहित सिंह चौहान के रूप में पहचाने गए बदमाशों ने उसके घर पर जबरन कब्जा कर लिया। महिला का कहना है कि उन्होंने रात में ताला तोड़ दिया और घर पर ताला लगा दिया। बेटी की शादी नवंबर में होनी है और उससे संबंधित सारा गिफ्ट सामान घर के अंदर है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने अपने घर की दीवार पर पोस्टर लगाकर सीएम योगी से हस्ताक्षेप करने और मदद की अपील की है।

Latest Videos

पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर बुजुर्ग महिला करेगी भूख हड़ताल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने बच्चों के साथ घर की दीवारों पर पोस्टर चिपका रही है। इतना ही नहीं घर के बारे में जानकारी देते हुए महिला रोने लगती है। उसका कहना है कि दबंगों ने उसका घर तो छीन ही लिया और उसका सामान भी तोड़ दिया। उसके गहने और अन्य कीमती सामान सब दबंगों के पास ही है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस कुछ कार्रवाई करे नहीं तो वह सीएम योगी के घर जाकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी। दूसरी ओर कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त का कहना है कि संपत्ति विवाद का मामला चार अक्टूबर को दर्ज किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं होगी कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की जांच

Gyanvapi Case: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मामले पर कोर्ट में सुनवाई पूरी, 14 अक्टूबर को आ सकता है अहम फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें