कासगंज: भरभरा कर गिरी नई दीवार के नीचे दबे भाई और 2 बहनों की मौत, पिता लड़ रहे जिंदगी औऱ मौत से जंग

Published : Jan 15, 2023, 04:44 PM IST
कासगंज: भरभरा कर गिरी नई दीवार के नीचे दबे भाई और 2 बहनों की मौत, पिता लड़ रहे जिंदगी औऱ मौत से जंग

सार

यूपी के कासगंज में 4 दिन पहले निर्माण की गई दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में एक भाई और दो बहनों की मौत हो गई। जबकि उनके पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक नवनिर्मित दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर भाई और दो बहनों की मौत हो गई। वहीं पिता को भी गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि हादसा पटियाली थाना क्षेत्र के नीवलपुर गांव का है। नीवलपुर गांव निवासी जोगराज सिंह का घर बन रहा है। बताया गया कि 4 दिन पहले एक नई दीवार बनाकर खड़ी की गई थी। वहीं उसके पड़ोस में रविवार को एक नई दीवार बनाने की नींव खोदी जा रही थी। रामलड़ैते पुत्र नैनसुख, योगेंद्र यादव पुत्र रामलड़ैते, संगीता उर्फ स्नेहलता पुत्री रामलड़ैते, कपूरी पुत्री रामलड़ैते नींव खोदने का काम कर रहे थे। 

मलबे के नीचे दबे 4 लोग
इसी दौरान यह दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई। वहीं इस हादसे के दौरान नींव की खोदाई कर रहे चारों मलबे के नीचे दब गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। वहीं घायलों को लेकर फौरन इलाज के लिए फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में नाबालिग किशोरी संगीता उर्फ स्नेहलता की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान भाई योगेंद्र की भी मौत हो गई। वहीं दूसरी बहन कपूरी की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि रामलड़ैते जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। 

प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया मदद का भरोसा
वहीं इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। हादसे की सूचना मिलने पर प्रभारी तहसीलदार, पटियाली अरविंद गौतम मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। पुलिस को बताया गया कि नींव की खुदाई करते समय हादसा हुआ है। वहीं परिवार के 3 सदस्यों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं हादसे के बाद इलाके में किसी भी तरह की अशांति न फैले। इसलिए पुलिस लोगों को समझाती रही। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया है।

कासगंज: ट्रेन की छत पर चढ़े युवक की जिंदा जलकर मौत, खौफनाक हादसा देख सहम गए यात्री

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी