होमगार्ड पिता को कार से रौंदने के बाद मारी 3 गोली, जानिए क्यों मां की मौत के 3 माह बाद ही बेटा बन गया हत्यारा

यूपी के कासगंज में बेटा ही अपने पिता का हत्यारा बन गया। आरोपी ने कार से पिता को रौंदने के बाद तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस पूरी घटना के पीछे 12 बीघा जमीन का विवाद सामने आया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2022 5:15 AM IST

कासगंज: होमगार्ड पिता की हत्या की छानबीन में पुलिस के सामने चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। परिवार में कई माह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते मां-बाप के बीच दूरियां हो गई। दूरियों के चलते उन्होंने आपस में बंटवारा कर लिया। इस बंटवारे के बाद पिता बड़े बेटे और मां छोटे बेटे के साथ रहने लगी। 

पिता ने बड़े बेटे के नाम की थी ज्यादा जमीन 
बेटे के हाथ हमले का शिकार होमगार्ड पिता जगदीश गिरी के परिवार में कुल 15 बीघा जमीन थी। इस जमीन में से 12 बीघा जमीन को पिता ने अपने नाम पर करवा लिया था और तीन बीघा जमीन मां के पास में थी। मां कोशिश में लगी थी कि दोनों बेटों के बीच में जमीन का बंटवारा हो जाए लेकिन पिता को यह पसंद नहीं था। पिता बड़े बेटे को ज्यादा पसंद करते थे और इसी के चलते उन्होंने पत्नी और छोटे बेटे से दूरी बना ली थी। जमीन बंटवारे की असहमति ने ही दोनों के बीच दूरियों को बढ़ाया और बात बंटवारे तक पहुंची। 

Latest Videos

मां की मौत के बाद बेटे ने बनाया पिता की हत्या का प्लान
होमगार्ड पिता के द्वारा बड़े बेटे नरेंद्र के नाम पर 12 बीघा जमीन की गई थी। यह बात छोटे बेटे पुष्पेंद्र और मां को नगवार गुजरी। मां लगातार छोटे बेटे को समझाती रही लेकिन तकरीबन तीन माह पहले मां की मौत के बाद से वह कुंठित होता रहा। इसी बीच आपराधिक विचार भी उसके मन में पनपने लगे। इन्हीं विचारों के चलते पुष्पेंद्र ने अपने साले के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेटे ने पहले पिता को कार से धक्का मारकर घायल किया फिर उनके सीने में गोली दाग दीं। ग्रामीणों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो वह घटनास्थल की ओर दौड़े। इस बीच होमगार्ड का बड़ा बेटा नरेंद्र और परिवार के अन्य लोग भी वहां पर आ गए। आनन-फानन में घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि महज 12 बीघा जमीन के लिए ही बेटा अपने पिता का हत्यारा बन गया। 

डीसीएम से टकराकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी स्लीपर बस, फिरोजाबाद में हादसे के बाद 6 की मौत और 22 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म