नई नवेली दुल्हन के साथ युवक को डांस करना पड़ा भारी, पहली पत्नी ने थाने में पहुंचकर किया इस बात का खुलासा

Published : Nov 13, 2022, 06:31 PM IST
नई नवेली दुल्हन के साथ युवक को डांस करना पड़ा भारी, पहली पत्नी ने थाने में पहुंचकर किया इस बात का खुलासा

सार

यूपी के जिले कासगंज में नई नवेली दुल्हन के साथ डांस के बाद दोबारा उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हो गया। दरअसल वह बिना तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर रहा था। इस बात का पता जब पहली पत्नी को पता चला तो उसने थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया है। 

कासगंज: उत्तर प्रदेश के जिले कासगंज में एक युवक को दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। युवक बिना तलाक दिए शादी कर रहा था। इस दौरान वह दुल्हन के साथ डांस करने लगा और इसका वीडियो उसकी पहली पत्नी के पास पहुंच गया। उसको देखते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। वीडियो की वजह से मामले ने तूल पकड़ा और युवक की पहली पत्नी थाने पहुंच गई। उसने वहां पति समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इतना ही नहीं युवक के खिलाफ उत्पीड़न का एक मुकदमा पहले से ही गाजियाबाद में दर्ज है।

शादी के बाद युवक पत्नी के साथ गाजियाबाद में था रहता 
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सहावर क्षेत्र का है। इस गांव का निवासी सतरोई निवासी देवेंद्र की शादी साल 2013 में सोरों क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी भारती के साथ हुई थी। इस दौरान देवेंद्र गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। शादी के बाद वह पत्नी को लेकर वहीं रहने लगा। करीब दो साल बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। इतना ही नहीं युवक पत्नी भारती के साथ मारपीट भी करता। पति के हरकतों से परेशान होकर महिला ने गाजियाबाद में ही पति के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद वह मायके आ गई। फिलहाल यह मुकदमा अभी गाजियाबाद में विचाराधीन है।

युवक के डांस का वीडियो पहली पत्नी तक गया पहुंच 
पत्नी के मायके जाने के बाद देवेंद्र ने गांव में आकर दूसरी शादी कर ली। उसने एटा के मिरहची क्षेत्र के गांव गढ़ौरी की युवती से रिश्ता तय कर लिया। शादी की लगभग सारी रस्में भी पूरी हो गईं थी। इस दौरान देवेंद्र ने नई दुल्हन के साथ डांस किया। उसके कुछ मित्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो उसकी पहली पत्नी भारती तक पहुंच गया। उसके बाद महिला अपने घरवालों के साथ सतरोई पहुंच गई। वहां उसका पति देवेंद्र और उसके स्वजनों से विवाद हुआ। महिला ने थाना सहावर पहुंचकर पति देवेंद्र, ससुर होतीलाल, देवर भूपेंद्र व जयप्रकाश और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इस पूरे प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पत्नी के अनुसार युवक के खिलाफ उत्पीड़न का मामला पहले से गाजियाबाद में दर्ज है। उसके बारे में भी जानकारी की जा रही है।

अलीगढ़ में परीक्षा देने निकले 3 दोस्त एक साथ हुए लापता, 24 घंटे से गायब 8वीं के छात्रों की तलाश कर रही पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द