कौशांबी: रास्ते में युवती से छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने फाड़ी तहरीर, आरोपी ने वापस आकर एसिड अटैक की दी धमकी

यूपी के कौशांबी में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। वहीं इस मामले की शिकायत लेकर जब पीड़िता थाने पहुंची तो उसकी तहरीर फाड़ दी गई। मामूली धाराओं में जेल गए आरोपी ने वापस आकर एसिड अटैक की धमकी दी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2022 4:45 AM IST

कौशांबी: जनपद में 12वीं की छात्रा को घर में घर में घुसकर एसिड अटैक की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा के द्वारा वीडियो जारी कर सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी यूपी से इंसाफ की गुहार लगाई गई। पूरी घटना महेवाघाट थाना इलाके से सामने आई। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि वह 3 दिसंबर को बुआ का इलाज करने के लिए चौराहे पर जा रही थी। इसी बीच गांव के ही महेंद्र सिंह ने छेड़खानी की नियत से उसे बाइक से टक्कर मार दी। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता की गई। जब पीड़ित छात्रा जब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंची तो उसकी तहरीर को फाड़कर फेंक दिया गया। 

आरोपी ने सुलह न करने पर दी एसिड अटैक की धमकी 
छात्रा का आरोप है कि पुलिस के द्वारा उसे और उसके परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दूसरी तहरीर लिखवाकर एक्सीडेंट के प्रयास और धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है और आरोपी का शांतिभंग में चालान किया है। वहीं घटना के बाद आरोपी उप जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट से जमानत पर छूट गया और पीड़िता के घर पहुंचा। आरोपी महेंद्र प्रताप सिंह और उसके 5 साथियों ने पीड़िता के घर जाकर गाली-गलौज की और मुकदमे में सुलह न करने पर एसिड अटैक की धमकी भी दी। इस मामले की शिकायत लेकर पीड़िता फिर से थाने पहुंची लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। 

Latest Videos

पीड़िता ने सुनवाई न करने का लगाया आरोप
धमकियों के डर से छात्रा ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वह स्कूल भी नहीं जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। इसी के साथ वीडियो जारी कर सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के डीजीपी से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद यह मामला चर्चाओं में आ गया है। वहीं पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। 

महिला सिपाही को 'आई लव यू बोलना' इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, कांस्टेबल की शिकायत के बाद SP ने लिया कड़ा एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें