
देहरादून: केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के साथ ही जीएमवीएन की वेबसाइट क्रैश हो गई। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। जीएमवीएन ने केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा के दूसरे चरण की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सेवाएं खोली थी। यह सेवाएं सुबह 11 बजे खोली गई थीं।
क्रैश हो गई वेबसाइट
आपको बता दें कि 11 बजे के बाद ही जीएमवीएन की वेबसाइट क्रैश हो गई। लोग जैसे ही वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ टिकट के लिए लॉगइन कर रहे थे तो उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा था। यहां तक टिकट बुक ही नहीं हो पा रहे थे। इसके चलते उनकी बुकिंग नहीं हो पाए। आपको बता दें कि दूसरे चरण में 21 मई से 1 जून के लिए टिकट की बुकिंग की जा रही है।
टिकट बुकिंग में आई समस्या
ज्ञात हो कि उकाड़ा प्रथम चरण में 20 मई तक हेली टिकट की बुकिंग पहले ही कर चुका है। इसके बाद जब दूसरे चरण के लिए बुकिंग शुरू की गई तो समस्या सामने आई लोगों ने जब वेबसाइट पर टिकट के लिए लॉगिन किया तो उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसके चलते वह टिकट की बुकिंग ही नहीं कर पाए। आपको बात दें कि पहले चरण में 3506 टिकटों के साथ में 15007 यात्री हेली सेवा बुक कर चुके हैं। हेली सेवा सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी में उपलब्ध रहेगी। अभी नौ ऑपरेटर को शामिल किया गया है। केदारनाद धाम की यात्रा छह मई से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है।
उत्तराखंड: बर्फ हटाकर रास्ता साफ करने में जुटी सेना, 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर कोरोना का खतरा! सख्ती को लेकर जानिए क्या है सरकार की राय
चारधाम और पर्यटन सीजन में पार्किंग की चुनौती से मिलेगा छुटकारा, 16 शहरों में की जा रही है ये तैयारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।