
लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, अखिलेश जी आप नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोटों की गिनती और 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नहीं, जनता ने रोकने का फ़ैसला 2014 में कर दिया जो आज भी क़ायम है,नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोट की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें, 4 घंटे में नहीं 40 मिनट में मेरठ पहुँचाने वाला तैयार है।'
आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर ही पलटवार किया है। अखिलेश यादव को जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करना था। हालांकि इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ओऱ से उन्हें दिल्ली में रोका गया है। उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया गया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है। जनता सब समझ रही है…'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।