UP Chunav 2022 : केशव बोले- अखिलेश जी नौटंकी बंद कर 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ट्वीटर के जरिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर हुए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अखिलेश जी जनता ने आपको रोकने का फैसला 2014 में ही कर दिया था। आप नौटंकी बंत करके 10 मार्च को वोटों की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें। केशव मौर्य ने यह हमला अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बोला है। 

लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, अखिलेश जी आप नौटंकी  बंद करके 10 मार्च को वोटों की गिनती और 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें। 

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नहीं, जनता ने रोकने का फ़ैसला 2014 में कर दिया जो आज भी क़ायम है,नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोट की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें, 4 घंटे में नहीं 40 मिनट में मेरठ पहुँचाने वाला तैयार है।'

Latest Videos

आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर ही पलटवार किया है। अखिलेश यादव को जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करना था। हालांकि इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ओऱ से उन्हें दिल्ली में रोका गया है। उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया गया है। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है। जनता सब समझ रही है…'

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts