मैच के दौरान बैट से मारकर स्कोरर की हत्या, इस बात को लेकर हुई थी कहासुनी, 45 दिन पहले बना था पिता

चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही रजनीश पांडेय ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया

Ankur Shukla | Published : Jan 19, 2020 2:47 AM IST / Updated: Jan 19 2020, 08:18 AM IST

जौनपुर (Uttar Pradesh) : क्रिकेट के दौरान बल्लेबाज ने स्कोरर की बैट से मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण रन के जम ज्यादा को लेकर बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। बताया जाता है कि मृत युवक 45 दिन पहले ही बेटी का पिता बना था। 

तैश में आकर दिया वारदात को अंजाम
बाल्हामऊ नेवाजी का पूरा गांव में युवक आपस में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान स्कोर को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान बल्लेबाजी कर रहे अंबुज मिश्र निवासी बाल्हामऊ ने तैश में आकर गांव के ही स्कोरर बने रजनीश पांडेय पांडेय (24) पर बल्ले से प्रहार कर दिया।

पिच पर ही बेहोश हो गया स्कोरर
बैट से लगते ही रजनीश पांडेय मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी अंबूज पांडेय फरार हो गया। वहीं, खबर लगने पर मौके पर पहुंचे स्वजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ ले गए। 

रास्ते में दौड़ा दम
चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही रजनीश पांडेय ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां व पत्नी रो-रोकर बेहाल हो गई हैं। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!