मैच के दौरान बैट से मारकर स्कोरर की हत्या, इस बात को लेकर हुई थी कहासुनी, 45 दिन पहले बना था पिता

Published : Jan 19, 2020, 08:17 AM ISTUpdated : Jan 19, 2020, 08:18 AM IST
मैच के दौरान बैट से मारकर स्कोरर की हत्या, इस बात को लेकर हुई थी कहासुनी, 45 दिन पहले बना था पिता

सार

चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही रजनीश पांडेय ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया

जौनपुर (Uttar Pradesh) : क्रिकेट के दौरान बल्लेबाज ने स्कोरर की बैट से मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण रन के जम ज्यादा को लेकर बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। बताया जाता है कि मृत युवक 45 दिन पहले ही बेटी का पिता बना था। 

तैश में आकर दिया वारदात को अंजाम
बाल्हामऊ नेवाजी का पूरा गांव में युवक आपस में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान स्कोर को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान बल्लेबाजी कर रहे अंबुज मिश्र निवासी बाल्हामऊ ने तैश में आकर गांव के ही स्कोरर बने रजनीश पांडेय पांडेय (24) पर बल्ले से प्रहार कर दिया।

पिच पर ही बेहोश हो गया स्कोरर
बैट से लगते ही रजनीश पांडेय मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी अंबूज पांडेय फरार हो गया। वहीं, खबर लगने पर मौके पर पहुंचे स्वजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ ले गए। 

रास्ते में दौड़ा दम
चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही रजनीश पांडेय ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां व पत्नी रो-रोकर बेहाल हो गई हैं। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी