साली संग रेल पुल पर सेल्फी लेने गया था जीजा, अचानक हुआ कुछ ऐसा की मच गया कोहराम

Published : May 20, 2022, 04:47 PM IST
 साली संग रेल पुल पर सेल्फी लेने गया था जीजा, अचानक हुआ कुछ ऐसा की मच गया कोहराम

सार

कुशीनगर के खड्डा के पनियहवा रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय एक बड़ा हैदसा हो गया है। जहां पर जीजा साली के साथ सेल्फी लेते समय अचानक से आई ट्रेन, जिसमें जीजा की हुई दर्दनाक मौत

कुशीनगर:  यूपी के कुशीनगर के खड्डा के पनियहवा रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से जीजा की दर्दनाक मौत हो गई, ट्रेन की चपेट में आने से साली भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जीजा साली दोनों पनियहवा घूमने के लिए आए थे।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह है पूरा मामला
इस पूरे मामले मे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये पता चला है कि  जटहा बाजार के हिरनही खलवा टोला के 34 वर्षीय तसलीन सिद्दीकी रामकोला थाने की निहाल छपरा निवासी अपनी साली शबीना संग बाइक से पनियहवा गए थे। दोनों पनियहवा रेलवे पुल देखने के लिए रुके इसके बाद दोनों गंडक नदी पर बने रेलवे पुल पर सेल्फी लेने के लिए चले गए. सेल्फी लेने के चक्कर में दोनों पुल पर थोड़ी दूर अंदर चले गए. इसी बीच पनियहवा स्टेशन की ओर से ट्रेन आता देख दोनों घबरा गए। दोनों रेल ट्रैक पर भागने लगे लेकिन ट्रेन नजदीक आ गई. ट्रेन को नजदीक आता देख तस्लीम ने साली शबीना को धक्का दे दिया जिससे शबीना पुल के खंभे से चिपक गई।
जिससे उसकी जान बच गई,  लेकिन तस्लीम ट्रेन की चपेट में आने के बाद उसकी जान चली गई।

पुलिस की टीम ने दी जानकारी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। खड्डा थाने के एसएचओ धनवीर सिंह ने बताया कि 'सेल्फी लेने के दौरान घटना हुई है इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की गई है। इससे पहले छितौनी बगहा सड़क सह रेल पुल पर सेल्फी लेने के दौरान 5 वर्ष में छह से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके युवा जान जोखिम में डालने से हिचक नहीं रहे हैं।

पुल पर सेल्फी लेने पर है रोक, फिर भी लोग नहीं मानते
एसआई राजेश गौतम ने बताया कि सुरक्षा व खतरे को देखते हुए पुल के अंदर जाने के साथ ही सेल्फी लेने पर रोक लगी हुई। बावजूद लोग जान खतरे में डाल कर सेल्फी लेने से बाज नहीं आते हैं। वहीं पुल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को निगरानी का निर्देश प्राप्त है।

यूपी के 3 प्रमुख जिलों में 'डायल 112' का बताया गया फायदा, जानें कब-कब और किस कंडीशन में बुला सकते हैं '112'

सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा, ज्वाइंट बीडीओ की हुई मौत

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द