कुशीनगर: बहला-फुसलाकर ससुराल से पत्नी को घर लाया पति ने की शर्मनाक हरकत, युवक की मां ने बेटे का दिया पूरा साथ

Published : Nov 27, 2022, 11:56 AM IST
कुशीनगर: बहला-फुसलाकर ससुराल से पत्नी को घर लाया पति ने की शर्मनाक हरकत, युवक की मां ने बेटे का दिया पूरा साथ

सार

यूपी के जिले कुशीनगर में युवक पत्नी को ससुराल से बहला-फुसलाकर घर लाया और फिर रात को जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। महिला ने जब इसका विरोध किया और सास से बताया तो उल्टा उसको ही धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। 

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर में विवाहिता अपने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के साथ-साथ उसके घरवालों को दहेज के लिए पिटाई करने व घर से निकालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर थाने में तहरीर देकर पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है और पति सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न के साथ-साथ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।   

अक्टूबर के महीने में बहला-फुसालकर ले आया था घर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी साल 2019 के अक्टूबर में हुई थी। शादी के बाद एक बच्चा भी है लेकिन शादी के बाद से ही पति व उसके घरवाले एक लाख रुपए दहेज के लिए उसका हमेशा मानसिक उत्पीड़न और पिटाई करते थे। उसके बाद 12 जनवरी 2020 को पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। तबसे वह अपने पिता के घर रहने लगी। फिर पति ने बातचीत करना व फोन उठाना भी छोड़ दिया। महिला आहत होकर व खर्चे के लिए न्यायालय की शरण में गई तो पति उसके घर गए और 26 अक्टूबर 2022 को उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए और मुकदमा उठाने की दबाव देते हुए उसके साथ रात में जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया।

नवंबर में पीड़िता के पति ने कर ली है दूसरी शादी
इस घटना के बारे में जब महिला ने अपनी सास से कहा तो वह भी भड़क गई और घर के सभी सदस्यों ने उसे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं उसके बाद एक महीने के अंदर अपने माता-पिता से एक लाख रुपए लेकर आना अन्यथा तुम्हारे पति की दूसरी शादी कर लेंगे। दूसरी ओर उसके पति ने बिना तलाक दिए सात नवंबर 2022 को दूसरी शादी कर ली। इस पूरे प्रकरण को लेकर पटहेरवा थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति सहित छह पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेन के बाद अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, लोगों के पूछने पर यात्री ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी को ई-मेल कर दी जान से मारने की धमकी, गुजरात की एटीएस ने बदायूं से युवक को किया गिरफ्तार

मैनपुरी उपचुनाव: SP प्रत्याशी के लिए इटावा रेलवे इंक्वायरी से हुआ प्रचार, लगाए गए डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला