
कुशीनगर : यूपी के कुशीनगर जिले के पड़रौना कोतवाली थानाक्षेत्र के तुलसी आवास विकास कालोनी की है घटना है। जहां पर शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की टंकी में गिरने से मौत हो गई है। इतनी ही दोनों को बचाने गेए तीसरे मजदूर की भी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस विभाग, फ़ायर ब्रिगेड तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर पहुंची है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के कुशीनगर जिले के पड़रौना कोतवाली थानाक्षेत्र के तुलसी आवास विकास कालोनी की है घटना है। बताया गया है कि ये दोनो भाई पड़रौना के रहने वाले है और ये दोनों भाई आवास विकास कालोनी में टैंक की सफाई करने गए थे, जहां पर इनका पैर फिसल गया और दोनों टैंक में गिर गए थे। जिससे ये पचा चला है कि एक मजदूर की मौत हो गई है। दो तलाश जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड
जहां पर शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की टंकी में गिरने से मौत हो गई है। इतनी ही दोनों को बचाने गेए तीसरे मजदूर की भी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस विभाग, फ़ायर ब्रिगेड तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर पहुंची है। पुलिस ने बताया है कि अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है।
इससे पहले भी हो ऐसी ही घटना हो चुकी है
कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार में बुधवार दोपहर में एक व्यक्ति के घर में शौचालय टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर और दो भाइयों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। उन्हें तमकुहीराज सीएचसी लाया गया, तब तक दो की मौत हो गई, तीसरे की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने पहले उसे जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला
जौनपुर में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोज़र, इन जगहों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।