लखीमपुर: घर को जंगल समझकर आराम से घूम रहे 18 काले नाग, दहशत में पूरा परिवार, जानिए पूरा मामला

मुजफ्फरनगर के बाद लखीमपुर खीरी में काले सांप निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शहर के एक गांव के घर में जंगल समझकर 18 काले नाग आराम से घूम रहे है। जिसकी वजह से परिवार के साथ ग्रामीणों में भी दहशत बनी हुई है।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में कुछ दिनों पहले ही एक घर से करीब 60 सांप निकलने से घर समेत पूरे इलाके में दहशत थी। यहां पर भी घर में सांप आराम से घूम रहे थे जिसके बाद बाथरूम को तुड़वाया गया तो करीब 60 सांपों की संख्या मिली थी। इतना ही नहीं सांप के अंडे भी मिले थे जिससे लोग और ज्यादा दहशत में थे। यह सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ। राज्य के दूसरे जिले लखीमपुर खीरी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।

परिवार में बना दहशत का माहौल
जिले के औरंगाबाद गांव में लोग हैरान होने के साथ परेशान भी है। जहां एक घर से अचानक 18 काले कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। घर में इतनी बड़ी संख्या में एक बार फिर लोगों में डर दहशत हो गई है। घर में इतनी बड़ी संख्या में नाग निकलने से परिवार के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव वालों का कहना है कि दो दिन में 18 सांप निकल चुके है। उनको पकड़ने के लिए सपेरे, जोगियों से लेकर वन विभाग की भी मदद लेनी पड़ी है।

Latest Videos

थैली में बंद कर जंगल में गया छोड़ा
यह मामला शहर के मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद कस्बे का है। औरंगाबाद गांव में पसगवां विकास खंड के निवासी परशुराम गुप्ता पत्नी व दो बच्चे के साथ रहते हैं। जहां परशुराम के घर से अचानक से 18 काले नाग निकल आए। इतनी बड़ी संख्या में परिवार के लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन में सांप को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया। तब उन्होंने सांप को पकड़कर पहले तो बाल्टी में रखा फिर एक प्लास्टिक की थैली में बंद कर उन्हें जंगल में जाकर छोड़ दिया।

सांप के काटने का बना हुआ डर
हैरान करने वाली बात यह है कि औरंगाबाद गांव निवासी परशुराम के घर में नाग निकलने का सिलसिला जारी है। जिससे पूरे परिवार और इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। परशुराम का कहना है कि उन्होंने लगातार वन विभाग को इसकी सूचना दी है लेकिन अब तक कोई वन्य विभाग के लोग उनके घर पर नहीं पहुंचे है। घर में सांप निकलने की वजह से लोग काफी डरे हुए है क्योंकि काले रंग के सांप जहरीले भी है। सभी को काटने का डर लगातार बना हुआ है।

 

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता

रोजगार की दिशा में योगी सरकार उठा रही बड़ा कदम, सभी परिवारों के लिए बनाया जाएगा एक कार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?