लखीमपुर: दो बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में गलती सुधारेगी पुलिस, आरोपियों की ADJ कोर्ट में होगी पेशी

यूपी के जिले लखीमपुर खीरी में दो बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस अपनी गलती सुधारेगी। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी है। इसी वजह से मंगलवार को आरोपियों की  ADJ कोर्ट में पेशी है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2022 4:00 AM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में निघासन पुलिस ने अपनी गलती सुधारने का फैसला लिया है। दोनों बहनों की विवेचना में अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है। इतना ही नहीं अदालत से भी अनुरोध किया है कि आरोपियों को बड़ी हुई इन धाराओं में भी न्यायिक हिरासत में रखा जाए। इसी वजह से कोर्ट ने अर्जी की सुनवाई के लिए मंगलवार को आरोपियों को जेल से तलब किया गया है।

हत्या और अपहरण की इन धाराओं को गया बढ़ाया
शहर के निघासन में दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में शुरुआत से ही निघासन पुलिस का रवैया ढीला रहा। पुलिस ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की धारा नहीं लगाई थी जिसकी वजह से लगातार सवाल उठते रहे। उसके बाद पुलिस ने धाराएं बढ़ाने का फैसला लिया। सीओ संजय नाथ तिवारी ने कोर्ट में धारा तब्दीली की अर्जी देते हुए बताया कि विवेचना में गैंगरेप की बात सामने आई है। इस वजह से 376 आईपीसी के साथ ही 376 डी की धारा लगाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर हत्या के लिए अपहरण करने की धारा 364 आईपीसी भी आरोपियों के खिलाफ  लगाई गई है। 

Latest Videos

एडीजे ने आरोपियों को जिला जेल में तलब करने का दिया आदेश
सीओ ने कोर्ट से परिवर्तित धाराओं में भी कस्टडी वारंट बनाने का अनुरोध किया है। इन सबके अलावा पुलिस ने भी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की भी अनुमति मांगी है। जिसके बाद एडीजे मोहन कुमार ने मंगलवार को आरोपियों को जिला जेल में तलब करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि एससी-एसटी आयोग एवं बाल अधिकार समिति की टीम पीड़ित परवार के घर पहुंची थी। एससीएसटी आयोग की अध्यक्ष अंजू बाला ने पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने पुलिस और प्रशासन की ओर से मिली मदद पर भी बातचीत की है।

लखीमपुर पहुंची SC-ST आयोग की टीम से पीड़ित परिवार ने किए तीखे सवाल, मृतक बहनों के मर्डर की करेगी जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election