लाइनमैन गोकुल आत्महत्या मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस ने आरोपी जेई नागेन्द्र शर्मा और सहयोगी को किया गिरफ्तार

लाइनमैन गोकुल यादव की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी जेई नागेंद्र कुमार शर्मा और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गोकुल यादव ने मरने से पहले गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2022 12:33 PM IST

लखीमपुर खीरी: बिजली विभाग के लाइनमैन गोकुल यादव की आत्महत्या मामले में पुलिस ने जूनियर इंजीनियर नागेंद्र कुमार शर्मा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के तूल पकड़ने के बाद से आरोपी जेई फरार था। 

जेई और साथी लाइनमैन गिरफ्तार
मरने से पहले लाइनमैन गोकुल की ओर से आरोप लगाया गया था कि उसके ट्रांसफर के लिए अवर अभियंता नागेंद्र कुमार व साथी लाइनमैन जगतपाल उर्फ बबलू ने उससे एक लाख रुपए की मांग रखी थी। इसी के साथ कहा था कि अपनी बीवी को उनके पास भेज दे। मृतक के इस आरोप के सामने आने के बाद ही जेई पर विभागीय कार्रवाई हुई थी। इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद मामले में डीएम महेंद्र सिंह ने भी कड़ा रुख अपनाया था। उन्होंने दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जेई नागेंद्र कुमार और लाइनमैन जगतपाल के खिलाफ धारा 306, 504, 354ए, भादवि 7-13 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Latest Videos

टेहरा तिराहे के पास से हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि जेई नागेंद्र कुमार ग्राम तरसड़ा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी और जगतपाल निवासी ग्राम विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ बताए जा रहे हैं। सीओ संजय नात तिवारी ने दोनों आरोपितों को गुरुवार को सुबह टेहरा तिराहे से पकड़ा है। इसी के साथ विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों का चालान कर दिया गया है। 

आत्महत्या के पीछे थी बड़ी वजह
ज्ञात हो कि लाइनमैन द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था। लाइनमैन गोकुल ने खुद ही घायल अवस्था में बयान दिया था कि आरोपी जेई उससे ट्रांसफर के एवज में बीवी को उसके पास भेजने की मांग कर रहा है। गोला अलीगंज में लाइनमैन पद पर कार्यरत  गोकुल ने बीते शनिवार को अपने ऊपर डीजल डालकर हाइडिल परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया था। इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। 

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

गुटखा व्यापारी छापेमारी: नकदी और जेवर देख सन्न हुए अधिकारी , बेड और गद्दों के नीचे से मिले नोटों के बंडल

जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts