लखीमपुर खीरी: लड़की को लेकर फरार हुए गए दारोगा जी, फजीहत के बाद पुलिस विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

यूपी पुलिस के एक दारोगा पर लड़की को लेकर फरार होने का आरोप लगा है। इस मामले में फजीहत होने के बाद डीसीपी ने दारोगा पर एक्शन को लेकर एसपी लखीमपुर को पत्र लिखा है। 

लखीमपुर खीरी: जनपद के एक दारोगा पर गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि दारोगा एक लड़की को लेकर फरार हो गए हैं। दारोगा पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे के बाद महकमा खासा परेशान नजर आ रहा है। पुलिस का यह कारनामा सामने आने के बाद जनपद में चर्चाओं का दौर जारी है। 

पिता ने लखनऊ में दर्ज करवाई शिकायत
आपको बता दें कि लखीमपुरी खीरी में तैनात सब इंस्पेक्टर जगेंद्र सिंह पर उन्नाव की एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। यह आरोप लड़की के पिता द्वारा लगाया गया है। पिता ने कहा कि उनकी लड़की और दारोगा का पता नहीं लग रहा है।  लखनऊ के कृष्णानगर के बरिगवां में किराए पर रहने वाली लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। तहरीर में बताया गया कि बेटी पढ़ाई के लिए लखनऊ में रह रही थी। 12 दिसबंर को लखनऊ जाने के बाद उसका कोई पता नहीं लगा है। सहेलियों ने बेटी के दारोगा के साथ जाने की सूचना दी है। इस मामले के सामने आने के बाद से अभी तक न बेटी का कुछ पता चल सका है और न ही दारोगा का। 

Latest Videos

राजस्थान के लिए रवाना हुई एक टीम
इस मामले के सामने आने के बाद डीसीपी ने दारोगा को सस्पेंड करने के लिए संस्तुति करते हुए एसपी खीरी को चिट्ठी भेजी है। मामले सुर्खियों में आने के बाद दारोगा और लड़की की तलाश तेज कर दी गई है। सूत्र बताते हैं कि दारोगा की लोकेशन मेहंदीपुर बालाजी मिलने के बाद टीम वहां के लिए भी रवाना कर दी गई है। इस बीच पीड़ित पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी 9 दिसंबर 2022 को घर आई थी। इसके बाद वह 12 दिसंबर को फिर से लखनऊ चली गई। लखनऊ जाने के बाद से उसका कोई पति नही हैं। इस बीच उसकी सहेलियों ने पुलिस लाइन में तैनात दारोगा जागेंद्र सिंह को लेकर जानकारी दी है। दारोगा भी 6 दिसंबर 2022 से गायब है। 

मऊ: चिंगारी से भड़की आग की चपेट में आए 4 बच्चों समेत 1 महिला की मौत, DM ने परिवार को दिया सहायता का आश्वासन

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान