सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

सार

लखीमपुर खीरी में रामापुर चौकी अंतर्गत क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। इस स्कॉर्पियो पर विधायक लिखा हुआ था। गाड़ी सदर विधायक की बताई जा रही है। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। 

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार देर रात बहराइच हाईवे पर एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मारी उस पर विधायक लिखा हुआ था। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी चालक स्कॉर्पियो को छोड़कर फरार हो गया हालांकि उसे बाद में पकड़ लिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह गाड़ी सदर विधायक की बताई जा रही है। वहीं मरने वाले दोनों ही युवक मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं। 

घर वापस जा रहे थे मौसेरे भाई

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवक रवि औऱ 25 वर्षीय युवक सुमित उर्फ विक्रम खीरी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर के बताए जा रहे हैं। रात में वह दोनों रामपुर से अपने घर वापस आ रहे थे। इसी बीच पीलीभीत बस्ती रोड पर सदर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में पनगी खुर्द गांव के पास स्कॉर्पियों ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जिस गाड़ी से टक्कर के बाद उनकी मौत हुई उस पर विधायक लिखा हुआ था। 

सदर विधायक की है गाड़ी

घटना की जानकारी मिलते ही रामापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह की ओर से बताया गया कि काली स्कॉर्पियो से यह हादसा हुआ है। इसमें दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई है। स्कॉर्पियों के ऊपर विधायक लिखा हुआ था. मामले में एडीशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसी के साथ वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। वाहन सदर विधायक का बताया जा रहा है। आमने-सामने की टक्कर के बाद दो युवकों की मौत के मामले में परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, चौकी इंचार्ज निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन