लखीमपुर खीरी: अंधेरे में पानी पीने गए महंत को बाघ ने बनाया निवाला, आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

लखीमपुर खीरी में अंधेरे में पानी पीने गए महंत को बाघ ने अपना निशाना बना लिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार जिला का दुधवा टाइगर के जंगलों से निकले एक बाघ ने राम जानकी मंदिर के महंत मोहन दास को अपना निवाला बनाया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 11:12 AM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी स्थित तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई बार हुआ है कि शहर में जंगली जानवर घुसकर आंतक किया है। इसी कड़ी में  शहर के खरेटिया गांव में राम जानकी मंदिर के महंत को शुक्रवार की रात एक बाघ ने अपना निवाला बना लिया। अंधेरे में पानी पीने गए महंत बाघ के निशाने में आ गए। जानकारी के अनुसार महंत मोहन दास पानी पीने के लिए मंदिर परिसर में ही लगे नल पर गए थे, जहां दुधवा टाइगर के जगंल से निकला एक बाघ ने उनपर हमला कर दिया। जिसके बाद बाघ महंत को खींचकर दूर एक खेत में ले गया।  रेंजर ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन रेंजर की बात मानने को तैयार नहीं थे। 

महंत के चलते चप्पल इधर-उधर मिली
मंदिर के महंत को दूर खेत में ले जाकर अधखाई अवस्था में लाश छोड़कर वापस जंगल में भाग गया। इस घटना के एक चशमदीद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह मंदिर से थोड़ी दूर पर ही रहते हैं। शुक्रवार की शाम सात बजे वह और उनका नौकर महंत के लिए खाना लाए थे। जिसके बाद वह अपने घर चले गए। उसके थोड़ी देर बाद जब उनका नौकर वापस मंदिर की तरफ आया तो महंत वहां नहीं मिले। इसकी जानकारी नौकर ने फोन करके मुझे बताया। मौके पर पहुंचा तो महंत की चप्पल इधर-उधर पड़ी हुई थी। 

Latest Videos

शोर के बाद बाघ ने छोड़ दिया लाश
इसके बाद तलाश की तो देखा कि बाघ एक खेत में बैठकर उन्हें खा रहा था। जिसके बाद पड़ोसियों को बुला लिया और जोर से चिल्लाया। इस शोर के बाद बाघ ने लाश को छोड़ दिया और भाग निकला। महंत की मौत की सूचना पाकर भारी संख्या में लोग इकत्रित हो गए। साथ ही लोगों ने वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था। जिसके बाद लोगों ने तिकुनिया खरेटिया मार्ग को जाम कर वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद रेंजर ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन रेंजर की बात मानने को तैयार नहीं थे। 

PUBG हत्याकांड के आरोपी बेटे को सबूत मिटाने के लिए कहीं और से मिल रही थी डायरेक्शन, चैट और कॉल लॉग मिला डिलीट

पबजी हत्याकांड: रिवाल्वर पर मिले बेटे की उंगलियों के निशान, पर्दे के पीछे वालों की पुलिस को तलाश

लखनऊ में बेटे द्वारा मां की हत्या मामले में कहां से आई पबजी की कहानी? आखिर क्या सच छिपाया जा रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev