
लखीमपुर (उत्तर प्रदेश). लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसा के बाद किसानों और सरकार के बीच समझौता होने के बाद मामला ठंडा पड़ गया था। लेकिन मंगलवार सुबह दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी घमासान फिर तेज हो गया। यूजर इन वीडियो को लखीमपुर खीरी की घटना का बता रहे हैं। एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों को पीछे से एक जीप से किसानों को टक्कर मारते दिख रहे हैं। वहीं दूसरे में एक शख्स जीप से उतरकर भागता दिख रहा है। जिसे लोग केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा बता रहे हैं। इस वीडियो की पुष्टि asianetnews नहीं करता है।
मंत्री का दावा-मेरा बेटा हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी लगातार यही दावा कर रहे हैं कि जिस दिन लखीमपुरी खीरी में यह घटना घटी उस दौरान उनका बेटा वहां पर नहीं था। वह अपने एक दंगल कार्यक्रम में मौजूद था। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि अगर कोई इस हिंसा में मेरे बेटे को दोषी साबित कर दे तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा।
स्थानीय लोगों का कहना वीडिय में मंत्री का बेटा नहीं...
इस घटना को दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया है कि जीप से उतरकर भागते दिख रहा यह युवक आशीष मिश्रा नहीं। यह युवक सुमित जायसवाल है जो कि बीजेपी का कार्यकर्ता है। वह नगर पालिका परिषद लखीमपुर में शिवपुरी वॉर्ड से सभासद है। बताया जा रहा है कि सुमति आशीष मिश्रा के बेहद करीबी और दोस्त है। हालांकि अभी तक सुमित की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।
आशीष मिश्रा ने कहा-कोई मुझे फंसा रहा है...
वहीं इस पूरे मामले पर आशीष मिश्रा का कहना है कि घटना वाले दिन मैं सुबह 9 बजे से शाम तक बनबीरपुर में था, मैं 2 दिनों से यहां पर हू नहीं। हो सकता है कि कोई मुझे पसंद नहीं करते और राजनीति का इस्तेमाल कर रहे हों। इसके लिए वह मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई हो। मेरे खिलाफ आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और मैं इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं।
सोशल यूजर कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो के आधार पर मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।