लखीमपुर हिंसा: जीप से उतरकर भाग रहे शख्‍स को यूजर कह रहे मंत्री का बेटा, लेकिन सच कुछ और..

गलवार सुबह दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी घमासान फिर तेज हो गया। यूजर वीडियो को लखीमपुर खीरी की घटना का बता रहे हैं। जीप से किसानों को टक्कर मारने के बाद वह गाड़ी से उतरता दिख रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 11:27 AM IST / Updated: Oct 05 2021, 05:00 PM IST

लखीमपुर (उत्तर प्रदेश). लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसा के बाद किसानों और सरकार के बीच समझौता होने के बाद मामला ठंडा पड़ गया था। लेकिन मंगलवार सुबह दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी घमासान फिर तेज हो गया। यूजर इन वीडियो को लखीमपुर खीरी की घटना का बता रहे हैं। एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों को पीछे से एक जीप से किसानों को टक्कर मारते दिख रहे हैं। वहीं दूसरे में एक शख्स जीप से उतरकर भागता दिख रहा है। जिसे लोग केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा बता रहे हैं। इस वीडियो की पुष्टि asianetnews नहीं करता है।

मंत्री का दावा-मेरा बेटा हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी लगातार यही दावा कर रहे हैं कि जिस दिन लखीमपुरी खीरी में यह घटना घटी उस दौरान उनका बेटा वहां पर नहीं था। वह अपने एक दंगल कार्यक्रम में मौजूद था। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि अगर कोई इस हिंसा में मेरे बेटे को दोषी साबित कर दे तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा।

Latest Videos

स्थानीय लोगों का कहना वीडिय में मंत्री का बेटा नहीं...
इस घटना को दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया है कि  जीप से उतरकर भागते दिख रहा यह युवक आशीष मिश्रा नहीं। यह युवक सुमित जायसवाल है जो कि बीजेपी का कार्यकर्ता है। वह नगर पालिका परिषद लखीमपुर में शिवपुरी वॉर्ड से सभासद है। बताया जा रहा है कि सुमति आशीष मिश्रा के बेहद करीबी और दोस्त है। हालांकि अभी तक सुमित की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें-Lakhimpur Violence: किसानों को रौंदते हुए निकल गई थार जीप, कोई बोनट पर उछला-कोई जमीन पर गिरा

आशीष मिश्रा ने कहा-कोई मुझे फंसा रहा है...
वहीं इस पूरे मामले पर आशीष मिश्रा का कहना है कि घटना वाले दिन मैं सुबह 9 बजे से शाम तक बनबीरपुर में था, मैं 2 दिनों से यहां पर हू नहीं। हो सकता है कि कोई मुझे पसंद नहीं करते और राजनीति का इस्तेमाल कर रहे हों। इसके लिए वह मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई हो। मेरे खिलाफ आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और मैं इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं।

लखीमपुर खीरी कांड: मृतक किसान के बेटे ने सुनाई खौफनाक दास्तां, कहा-पिता को मेरी आंखों के सामने मार डाला...

सोशल यूजर कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो के आधार पर मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Lakhimpur Kheri Violence Updates: मृतकों के परिवार को 45 लाख और नौकरी, न्यायिक जांच होगी, किसानों से समझौता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result