आराध्य का जन्मोत्सव मनाने देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, स्तुतियों से गुंजायमान हो रहे मठ- मंदिर

उत्तर प्रदेश के जिले अयोध्या में चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर राम जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की तैयारी हो रही है। मंदिरों में आयोजित हो रहे धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखलाएं पूरे रूप में हैं। शाम होते-होते समूचा मेला क्षेत्र कथा-प्रवचन व श्रीराम की स्तुतियों से गुंजायमान होने लगा है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 9, 2022 12:09 PM IST

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
जन्मे अवध में राम, मंगल गाओ रे। चैत्र रामनवमी मेले को लेकर श्रीराम जन्मोत्सव का दृश्य अयोध्या में सजीव हो उठा है। रामनवमी के दिन पूर्व से ही उत्सव के रंग में रामनगरी डूब गई है। मंदिरों में आयोजित हो रहे धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखलाएं पूरे रूप में हैं। शाम होते-होते समूचा मेला क्षेत्र कथा-प्रवचन व श्रीराम की स्तुतियों से गुंजायमान होने लगा है। मठ मंदिरों में बधाई व शास्त्रीय संगीत की अविरल धारा बह रही है। कनक भवन सहित कई  मंदिरों में बधाई व शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम पर भक्त नृत्य कर रहे हैं। आराध्य के दर्शन पूजन के लिए देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई है। रविवार की दोपहर 12 बजते ही नगर के हजारों मंदिरों में एक साथ घंटे-घड़ियाल बजने के साथ महाआरती शुरु हो जाएगी। इस बार राम मंदिर में भी विशेष आयोजन की व्यवस्था की गई है । रामलला के अस्थाई मंदिर को सजाया जा रहा है। रामलला के जन्मोत्सव को देश ही नहीं विदेशों में बैठे लोग आसानी से देख सकेंगे इसके लिए दूरदर्शन पर सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है।

बैरिकेडिंग से जकड़ा मेला क्षेत्र 
पुलिस प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर मेला क्षेत्र में सुरक्षा सख्ती बढ़ा दी है। सुबह से यातायात प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है। मेला क्षेत्र में पड़ने वाले गली मोहल्लों में लगाई गई दर्जनों की संख्या में अस्थाई  बैरिकेडिंग को गिरा दिया गया। श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय नागरिक भी प्रशासन की बंदिशों के चपेट में आ गए हैं। चार पहिया के साथ ही दोपहिया वाहनों को भी रोका जा रहा है। कुछ क्षेत्रों को वन वे कर दिया गया है। जिससे स्थानीय नागरिक भी अपने गंतव्य तक पैदल नहीं जा पा रहे हैं। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। रूट डायवर्जन के कारण काफी लंबे क्षेत्रों से गुजर कर श्रद्धालु अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं

Latest Videos

सुरक्षा के कड़े प्रबंध NSG ने खींचा खाका
रामनवमी मेले में आए हुए श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। केंद्र और राज्य की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या में मौजूद है। शुक्रवार को नेशनल सुरक्षा गार्ड ( NSG) के शीर्ष अधिकारियों ने राम जन्मभूमि परिसर के आने जाने वाली मार्गों सहित आस-पड़ोस के क्षेत्रों को देखकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा है। अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद सभी अधिकारियों की बैठक भी हुई है।

वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का किया दावा, बोले- माफियाओं के भटके वोटर, मुझे कर रहे है साइलेंट वोट

प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमलावर हुई स्मृति ईरानी, बोलीं- यूपी प्रभारी ने जब्त करा दी कांग्रेस की जमानत

विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

सनक, पत्नी की तलाश और तलाकशुदा पर रौब जमाने के लिए राहिल बना था रॉ एजेंट, बड़बोलेपन ने करवाया गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts