सांड की मौत से लोगों को लगा गहरा सदमा, गाजे-बाजे के साथ निकाली शव यात्रा

Published : Nov 02, 2019, 11:02 AM IST
सांड की मौत से लोगों को लगा गहरा सदमा, गाजे-बाजे के साथ निकाली शव यात्रा

सार

अभी तक आपने कुत्ते-बिल्ली और गाय की शव यात्रा निकालने के बारे में सुना होगा। लेकिन यूपी के अमेठी में सांड की शव यात्रा निकालने का मामला सामने आया है। लोगों को सांड से इतना लगाव था कि उन्होंने उसकी मौत पर बैंड बाजे के साथ शव को पूरे इलाके में घुमाया गया, फिर अंतिम संस्कार किया गया।

अमेठी (Uttar Pradesh). अभी तक आपने कुत्ते बिल्ली और गाय की शव यात्रा निकालने के बारे में सुना होगा। लेकिन यूपी के अमेठी में सांड की शव यात्रा निकालने का मामला सामने आया है। लोगों को सांड से इतना लगाव था कि उन्होंने उसकी मौत पर बैंड बाजे के साथ शव को पूरे इलाके में घुमाया गया, फिर अंतिम संस्कार किया गया। 

क्या है पूरा मामला
मामला मुसाफिरखाना के वार्ड नंबर 3 का है। क्षेत्रवासियों की मानें तो उनका सांड से काफी लगाव था। वो उसकी सेवा करते और प्यार से नंदी बाबा कहकर बुलाते थे। यही नहीं, उसकी पूजा भी करते थे। शनिवार को एक गाड़ी से टक्कर के बाद उसकी मौत हो गई। जिससे लोगों को गहरा धक्का लगा और उन्होंने मनुष्य की तरह उसका अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। 

सांड की मौत से लोग दुखी 
शनिवार को लोगों ने गाजे-बाजे का इंतजाम कराया और सांड को पूरे कस्बे में घुमाते हुए फिर कब्रिस्तान में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वो सांड की मौत से दुखी हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी का जनता दर्शन: धान खरीद केंद्रों पर सख्ती, फरियादियों के समाधान के दिए निर्देश
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर CM योगी की श्रद्धांजलि, बोले- 'वर्तमान भारत के शिल्पी थे लौहपुरुष'