सहारनपुर में मंदिर के पास मिला गोवंश का कटा सिर, हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल

Published : Apr 02, 2022, 04:32 PM ISTUpdated : Apr 02, 2022, 05:55 PM IST
सहारनपुर में मंदिर के पास मिला गोवंश का कटा सिर, हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल

सार

सहारनपुर में किसी असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से गाय का कटा सिर अविकसित कॉलोनी में मंदिर की खाली जगह के आसपास फेंक दिया था। जिसके बाद मौके पर बजरंग दल व हिंदू संगठनों के लोगों ने पहुंच कर विरोध जताया।

सहारनपुर: शनिवार को मंदिर के पास गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।  सूचना मिलते ही बजरंग दल व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। हालांकि पुलिस ने तीन घंटे के अंदर घटना का खुलास करने के लिए कहा है। 

माहौल खराब करने के उद्देश्य से किया गया यह काम
दरअसल रामपुर मनिहारान में किसी असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से गाय का कटा सिर अविकसित कॉलोनी में मंदिर की खाली जगह के आसपास फेंक दिया था। जिसके बाद मौके पर बजरंग दल व हिंदू संगठनों के लोगों ने पहुंच कर विरोध जताया।

बदबू फैलने के बाद हुई जानकारी
कस्बे के इस्लामनगर बाईपास पर रॉयल गार्डन के सामने अविकसित कॉलोनी में मंदिर की जगह बाउंड्री कर छोड़ी हुई है, जिसमे ध्वज लगाया हुआ है। ध्वज के निकट गोवंश का कटा हुआ सिर रात्रि में अज्ञात लोगों ने रख दिया। देखने मे सिर दो तीन दिन पहला कटा प्रतीत होता रहा है, जिससे बहुत बदबू आ रही थी। 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को कराया शांत
सुबह ध्वज के निकट गाय का सिर पड़े होने की सूचना मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ता, शिवसेना और गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और घटना पर विरोध जताया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, कस्बा इंचार्ज बिजेंद्र रावल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गाय के कटे हुए सिर का पशु चिकित्सक द्वारा निरीक्षण कराने के पश्चात गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबाया गया।

बजरंग दल के जिला संयोजक दिग्विजय शर्मा ने पुलिस से इस घटना के शीघ्र राजफाश करने की मांग की। इस दौरान नगर अध्यक्ष जयकुमार, नगर मंत्री हिमांशु धीमान,विश्व हिंदु परिषद के नगर अध्यक्ष शिव कुमार, बजरंग दल के उपाध्यक्ष जय कुमार, पंकज सैनी, सचिन कुमार, विनीत चौधरी, शिवम प्रजापत, नितिन कश्यप, मोनू पाल, शोभित मित्तल आदि सहित भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे। 

इस संबंध में कस्बा इंचार्ज बिजेंद्र रावल ने बताया कि गाय का सिर तीन दिन पुराना है। पुलिस टीम बनाकर पूरे मामले की जांच में जुटी है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

एलडीए ने 32 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, विकास प्राधिकरण की जमीन कब्जा करने का आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार