पिता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बेटा कालीचरण महाविद्यालय से प्रथम वर्ष में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। बेटे ने किस वजह से आत्महत्या की है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। छात्र का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र रवि प्रताप सिंह (16) ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। कमरे के अंदर बेड पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सुसाइड नोट नहीं मिलने से हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इन सभी कारणों की जांच में जुटी हुई है। मृतक के पिता वकील हैं। यह घटना ठाकुर गंज थाना क्षेत्र के सरदार नगर में आज की है।
यह है पूरा मामला
सरदार नगर निवासी रमेश कुमार सिंह अधिवक्ता हैं। वह कोर्ट गए थे। दोपहर में उनके बेटे रवि प्रताप सिंह ने घर के अंदर कमरे में अलमारी में रखी रिवाल्वर निकाली और माथे पर सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर रवि का भाई यश, बहन ऋचा व अन्य परिजन कमरे में पहुंचे तो बेड पर खून से लथपथ पड़ा देख उनकी चीख निकल पड़ी। परिवारीजन तत्काल रवि को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड का कारण जानने में जुटी पुलिस
पिता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बेटा कालीचरण महाविद्यालय से प्रथम वर्ष में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। बेटे ने किस वजह से आत्महत्या की है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। छात्र का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। उसकी काल डिटेल्स का पता लगाया जा रहा है की आखिरी बार उसकी किससे बात हुई है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।