
गौतमबुद्ध नगर (Uttar Pradesh) । मारुति ईको से भैंस चुराकर ले जा रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। वहीं, आधा दर्जन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश लूटपाट और पशु चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के पास की है।
पांच बदमाशों को लगी है गोली
इन मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गोली लगी है। इनमें महेंद्र, जुगनू, साबू, फिरोज, इस्तकार निवासीगण चंदौस थाना खैर जनपद अलीगढ शामिल हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
50 हजार रुएए और असलहा भी बरामद
पुलिस के मुताबिक बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई भैंस, हरियाणा से चोरी की गई इको गाड़ी, 05 तमंचे, कारतूस ,रस्सा ,चाकू तथा 50 हजार रूपए बरामद किए गए हैं। बदमाशों पर पहले से ही डकैती, लूट, चोरी, गैंगेस्टर जैसे एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिनों इन बदमाशों ने थाना जेवर क्षेत्र से भी तीन भैंसें चुराई थीं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।