उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर 20 मार्च तक लगी रोक, विशेष मामलों में दी जाएगी छूट

होली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत यूपी पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। आने वाले त्योहार को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कैंसिल कर दी गई है। लेकिन विशेष परिस्थिति में अवकाश मिल सकता है।

लखनऊ: रंगों के त्योहार होली को प्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसकी वजह से राज्य में तैयारियां भी तेज हो गई हैं। होली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत यूपी पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। आने वाले त्योहार को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कैंसिल कर दी गई है।

विशेष मामले में मिलेगी स्वीकृत
उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टी को कैंसिल करने का आदेश यूपी के डीजीपी ने सभी डीजी, एडीजी, पुलिस आयुक्तों और एसएसपी रेलवे को पत्र लिखकर जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक आगामी होली के पर्व को देखते हुए प्रदेश भर में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर 16 से 20 मार्च तक रोक लगा दी गई है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में उन्हें छुट्टियां मिल सकती हैं। आदेश के मुताबिक विशेष मामले में आवश्यकता के अनुसार पुलिस कर्मियों के अवकाश को स्वीकृत किया जा सकता है।

Latest Videos

होली पर्व को लेकर बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। जिसके बाद अब पुलिस के सामने होली के त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने की जिम्मेदारी है। वैसे तो होली रंग, मजाक और मस्ती का त्योहार है लेकिन अक्सर इस मौके पर कई बार विवाद भी हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस के कंधों पर जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। यही वजह है कि अक्सर त्योहार या किसी बड़े इवेंट से पहले पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी जाती हैं।

काशी में रंगभरी एकादशी की रही धूम
बता दें कि होली से पहले शिव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी उल्लास के साथ मनाई गई है। उस दिन बाबा विश्वनाथ मां गौरा का गवना करा काशी लाएं थे। रंगभरी एकादशी के दिन  शिवभक्त जगत के नाथ बाबा विश्वनाथ और देवी पार्वती के गौना का उत्सव मनाते हैं। बाबा विश्वनाथ माता पार्वती और श्रीगणेश के साथ टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास से गलियों से होते हुए अपने स्वर्णमयी दरबार के लिए निकलें। बाबा की आगवानी को आतुर उनके भक्त काशी की गलियों में उनके साथ अबीर और गुलाल की होली खेलते दिखे । इसी के साथ आज से ही काशी का माहौल होलीमय हो जाएगा।

यूपी में हार के कारणों को खोजने में जुटी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने मांगी ये रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts