बदायूं में 500 रुपए के लिए हार गया जिंदगी, दोस्तों से शर्त लगाकर तालाब में कूदे युवक का मिला शव

यूपी के बदायूं में 500 रुपए की शर्त जीतने के लिए 18 साल की एक युवक तालाब में कूद गया। युवक को तैरना नहीं आता था। युवक को डूबता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला गया।

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में बीते गुरुवार की रात एक युवक तालाब में कूद गया। बताया जा रहा है कि तालाब में कूदा 18 वर्षीय दिलशाद 500 रुपए की शर्त जीतने के लिए तालाब में कूदा था। जबकि उसे तैरना नहीं आता था। मामले की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर शुक्रवार की दोपहर तक युवक की तलाश कराते रहे। वहीं 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। 

शर्त जीतने के लिए तालाब में कूदा युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैदपुर कस्बे में तालाब किनारे मोहल्ले के कई युवक आग जलाकर हाथ सेंक रहे थे। इस दौरान कस्बे के मोहल्ला खेड़ा सादात में रहने वाले 18 साल का दिलशाद पुत्र इबरत अली और उसका छोटा भाई फैजान भी वहां पर मौजूद था। तभी बातों ही बातों में ठंड में तालाब को पार करने की बहस होने लगी। युवकों ने आपस में शर्त रखी कि इस ठंड में जो भी इस तालाब को पार करेगा। उसे 500 रुपए दिए जाएंगे। शर्त लगने के बाद तालाब को पार करने के लिए 4-5 युवक तैयार हो गए। लेकिन तभी दिलशाद तालाब में कूद गया। जबकि अन्य युवक तालाब में नहीं कूदे। जिसके बाद वह तालाब में डूबने लगा। 

Latest Videos

कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव
दिलशाद को तालाब में डूबता देख साथी युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुन मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। वहीं कुछ लोग युवक को बचाने में लग गए। लेकिन तब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर वजीरगंज इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय और फायर बिग्रेड के कर्मचारी नाव लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद रात में ही युवक की तलाशी कराई गई। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। वहीं शुक्रवार सुबह फिर से तलाशी शुरू हुई। कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर को युवक का शव तालाब से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि परिवार ने मामले पर तहरीर नहीं दी है। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पड़ोसी से विवाद के बाद महिला ने 9 पिल्लों को तालाब में फेंका, शिकायत के बाद PM करवाने पर खुला हत्या का राज

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया