यूपी के नोएडा जिले में सावन के महीने में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा जोर शोर से चल रही है। इसलिए प्रशासन ने कांवड़ियों के लिए कई तरह की इंतजाम किए है। इसी के चलते शहर में आज से सभी शराब की दुकानें बंद होगी।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में शराब के शौकीनों के लिए बहुत बड़ी खबर है। सोमवार 25 जुलाई से दो दिनों तक अंग्रेजी शराब और बियर की दुकानों के साथ-साथ देसी शराब के ठेके अगले 48 घंटे तक के लिए बंद रहेंगे। दरअसल यह फैसला गौतम बुद्दनगर की डीएम सुहास एल.वाई ने लिया। उन्होंने यह निर्णय कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए रखा है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि कावंड़ यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले सभी प्रकार की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। प्रशासन द्वारा ऐसे कदम राज्य के अलग जिलों में भी उठाए जा रहे है।
अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम एल.वाई के आदेश के अनुसार 25 जुलाई और 26 जुलाई तक दो दिन सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर आदेशों की अवहेलना होगी तो उन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान सावन के पावन महीने में भोलेनाथ के भक्त हरिद्वार से जल लाकर प्रभु पर चढ़ा रहे है। कोरोना काल के दो साल बाद कावंड़ यात्रा जोरो-शोरो से चल रही है। ऐसे में प्रशासन ने हर जिले में कई कड़े इंतजाम किए गए है।
तीर्थयात्रियों के शिविरों का लिया जा रहा जायजा
ऐसा भी बताया जा रहा है कि पुलिस को कांवड़ यात्रा कर रहे लोगों को हेलमेट और राष्ट्रीय ध्वज बांटते देखा जा रहा है। कांवड़ियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में पुलिस ने एक नियंत्रण कक्ष को भी स्थापित किया है। वहीं पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी समय-समय से श्रद्दालुओं के लिए शिविरों में भी व्यवस्था का जायजा ले रहे है। अगर किसी भी तरह की परेशानी हुई तो उसके लिए पुलिसकर्मियों को तत्काल मदद करने के लिए निर्देश दिए गए है।
जानिए मुज़फ्फरनगर के रहने वाले फैज कैसे बन गए शिवभक्त, हरिद्वार से जलाभिषेक के लिए लेकर आए कांवड़