यूपी में लॉकडाउन किया गया खत्म, अब पहले की ही तरह साप्ताहिक बंदी होगी लागू

Published : Sep 08, 2020, 04:46 PM IST
यूपी में लॉकडाउन किया गया खत्म, अब पहले की ही तरह साप्ताहिक बंदी होगी लागू

सार

यूपी में अनलॉक 4 के तहत पहले दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया, इसके बाद मंगलवार को सूबे की योगी सरकार ने रविवार की साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी में अनलॉक 4 के तहत पहले दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया, इसके बाद मंगलवार को सूबे की योगी सरकार ने रविवार की साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया। अब पहले की ही तरह प्रदेश में साप्ताहिक बंदी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी के तहत प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि राजधानी के एसजीपीजीआई, केजीएमयू और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1,000 आईसीयू बेड्स तैयार किए जाएं। इतना ही  नहीं कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराएं।

नियमों का पालन करते हुए होगा तहसील और थाना दिवस 
इसके अलावा तहसील दिवस और थाना दिवस कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने को कहा गया है। ईज ऑफ लिविंग की दिशा में भी कार्ययोजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर देने को कहा गया है। इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक