योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बंगले में लोहिया की मूर्ति को ढके जाने का मामला सामने आया है। मूर्ति को चारों तरफ से लड़की के बोर्ड से ढक दिया गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के आवास पर लगी लोहिया की मूर्ति को ढके जाने का मामला सामने आया है। इस तरह से मूर्ति ढके जाने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं। जहां पर मूर्ति लगी हुई है वह पहले कार्यालय था। लोहिया ट्रस्ट का कार्यालय पहले इसी बंगले में हुआ करता था। हालांकि बाद में यह संजय निषाद को आवास आवंटित हो गया। आवास आवंटन के इतने समय बाद लगी मूर्ति को इस तरह से ढका जाना चर्चाओं में बना हुआ है।
लकड़ी के बोर्ड से ढकी गई प्रतिमा
गौरतलब है कि लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बंगला नंबर एक यूपी सरकार में मत्स्य मंत्री व निषाद पार्टी के चीफ संजय निषाद के नाम पर आवंटित है। यह बंगला पहले दो दशक तक लोहिया ट्रस्ट के नाम पर आवंटित था। इस बंगले के बगीचे में समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति लगी हुई है। मंत्री संजय निषाद के आने के बाद उसे ढक दिया गया है। प्रतिमा का बाकायदा लड़की के बोर्ड से चारों ओर से ढक दिया गया है। इसके लिए बाकायदा लकड़ी का बोर्ड बनवाया गया है। इसी बोर्ड के भीतर चारों और से प्रतिमा को बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है ऐसा इसलिए किया गया है जिससे किसी की भी नजर उस प्रतिमा पर न पड़े।
सोशल मीडिया पर जारी है आलोचना
सपा नेता आईपी सिंह ने प्रतिमा ढके जाने की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि एक महापुरुष एक विचारधारा का अपमान भाजपा गठबंधन ने मूर्ति को ढककर किया है। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने लोहिया जी की मूर्ति जो आवास पर लगी थी जिस मूर्ति को ढक दिया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को आवंटित आवास पहले कार्यालय था,लोहिया ट्रस्ट का इसी बंगले में पहले कार्यालय रहा है।
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, विधिवत पूजा-अर्चना करके मांगी मन्नत, देखें तस्वीरें