उपचुनाव में हार के बाद साथी ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को दी नसीहत, बोले-एसी कमरे से निकलैं, चलैं संगठन बनावैं

लोकसभा उपचुनाव में सपा की करारी हार के बाद से एक बार फिर ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। ओपी राजभर को अखिलेश की एसी से फिर दिक्कत होने लगी है।

लखनऊ:  लोकसभा उपचुनाव में सपा की जबरदस्त हार के बाद एक बार फिर ओपी राजभर को अखिलेश की एसी से दिक्कत हो गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उपचुनाव में सपा की हार का ठीकरा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर फोड़ दिया है।

ओपी राजभर को अखिलेश की एसी से फिर हुई दिक्कत
आज़म खान का गढ़ कहा जाने वाला रामपुर और सपा का गढ आज़मगढ़ दोनों जगह कल आये लोकसभा उपचुनाव के परिणाम में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद एक भार फिर से ओपी राजभर ने अखिलेश को आडे़ हाथों लिया है। ओपी राजभर ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव की तरह अखिलेश यादव ने उपचुनाव में भी नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशी दिए। प्रत्याशियों के प्रचार के लिए एसी कमरों से बाहर नहीं निकले। अखिलेश यादव को आगे की राजनीति के लिए भाजपा की तरह घर से निकल कर पार्टी संगठन को मजबूत करना होगा। यदि वह निकले होते तो आजमगढ़ में इतने कम मतों से हार नहीं देखनी पड़ती। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पार्टी के 324 लोगों के साथ लगातार आजमगढ़ में जमे रहे, यदि उन्होंने 12 दिन समय नहीं दिया होता तो आजमगढ़ में लाखों वोटों से हार का मुंह देखना पड़ता।' उन्होंने कहा है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की हार से अखिलेश यादव ने कोई सीख नहीं ली। उपचुनाव में वह वातानुकूलित कमरे से बाहर नहीं निकले। 

Latest Videos

बीजेपी और बसपा गठबंधन को लेकर अखिलेश को दी नसीहत
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 'अखिलेश यादव को पहले दिन से ओपी राजभर ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा-बसपा गठजोड़ का पता था। रामपुर में बसपा ने प्रत्याशी नहीं दिया। भाजपा के दबाव में आजमगढ़ में पार्टी से निकाले गए नेता को बुलाकर बसपा ने प्रत्याशी बना दिया। यह स्थिति देख अखिलेश यादव को सावधान हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में निकलने और पार्टी संगठन को मजबूत करने की सलाह देंगे।'

मेरठ: मारपीट के मामले में जांच करने गई पुलिस के साथ हाथापाई, मौका पाकर आरोपी हुआ फरार

बाराबंकी: 4 माह पहले हुए निकाह के बाद पत्नी को तीन तलाक देकर भगाया, रात में 5 किमी पैदल चलकर मायके आई पीड़िता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय