आजमगढ़ उपचुनाव रिजल्ट: दिनेश लाल निरहुआ ने अखिलेश यादव से छीनी सीट, आजमगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत

Published : Jun 26, 2022, 06:11 PM IST
आजमगढ़ उपचुनाव रिजल्ट: दिनेश लाल निरहुआ ने अखिलेश यादव से छीनी सीट, आजमगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत

सार

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हरा कर बीजेपी का परचम लहरा दिया है।

आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी का गढ कहा जाने वाला आज़मगढ़ में इस बार बीजेपी ने जीत की पताका लहराई है और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा था। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ये सीट खाली हुई थी और आज बीजेपी ने इस पर भी अपना कब्जा कर लिया है।
 
जीतने के बाद बोले निरहुआ
निरहुआ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है। निरहुआ को पिछली बार भी भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने प्रत्याशी बनाया था। लेकिन वह हार गए थे। इस बार उन्होंने बदला ले लिया है।"

आजमगढ़ में बीजेपी ने लहराई जीत की पताका
यूपी की आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हरा दिया है। आज सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई तो शुरूआती चरण में काफी उतार चढ़ाव नजर आए। कभी बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ आगे तो कभी धर्मेंद्र यादव। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों के बीच पहले चार पांच राउंड तक उठापटक चलती रही। लेकिन आखिरकार निरहुआ ने आजमगढ़ से जीत हासिल कर ली है।

योगी जी के कारण नहीं हुई बूथ कैप्चरिंग-निरहुआ 
निरहुआ ने कहा था कि इस चुनाव में योगी जी के कारण बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई है। यह बूथ कैप्चरिंग सपा वाले करते रहे हैं। पहले लोग अखिलेश के कारण उग्र हो जाते थे, अब वो स्थिति नहीं है। इस बार अग्रेसिव वोटिंग नहीं हुई है। उनके वोटरों को पता है कि अखिलेश जीतने के बाद भाग गए और धर्मेंद्र भी भाग जाएंगे। इसलिए उनके वोटर कम आए हैं। हमारे पक्ष में ज्यादा वोटिंग हुई है।

अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट
गौरतलब है कि अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ सीट खाली हुई थी। 2019 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और रामपुर दोनों सीटों पर सपा का कब्जा हुआ था। सपा अपनी दोनों मजबूत सीटों को वापस पाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इस बार सपा को दोनों जगह तगड़ा झटका लगा है। रामपुर के साथ साथ आजमगढ़ की भी सीट से हाथ धोना पड़ा है।

उपचुनाव हारने के बाद आज़म खान का छलका दर्द, बोले- मुस्लिमों से इतनी नफरत है तो हमारा वोट का अधिकार खत्म कर दो

रामपुर उपचुनाव में जीत के बाद सीएम योगी ने किया ट्वीट, बोले- जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी