
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध सम्बंधों के चलते भारी विवाद और हत्या से जुड़े अनेकों मामले अक्सर सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के मुजफ्फरनगर (Mujaffar Nagar) जिले से सामने आया। जहां बुधवार की रात एक महिला की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, मामले में महिला के प्रेमी का नाम सामने आया, जिसे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान घटना से जुड़े कई बड़े खुलासे हुए।
आरोपी बोला- 8 महीने से थे अवैध संबंध
मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत खलालपुर क्षेत्र में बुधवार की रात 35 वर्षीय एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक महिला अंजुम के प्रेमी और हत्या के आरोपी राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से पिस्तौल और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जावेद की पत्नी अंजुम के साथ राशिद के पिछले आठ महीने से अवैध संबंध थे और वह अंजुम के घर आता था। बुधवार को वह अंजुम के घर उस वक्त आया जब उसका पति बाहर था। उसने अंजुम की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर उस पर गोली भी चलाई।
आरोपी ने महिला पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
पुलिस पूछताछ के दौरान राशिद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंजुम उसे ब्लैकमेल कर उससे सात लाख रुपये की मांग कर रही थी। वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामले का गहराई से जांच करने में जुटी हुई है।
मृतका के बेटे ने ने बताया- दो अनजान लोग आए थे मिलने
मृतक महिला के 11 साल के बेटे नबील ने पुलिस को बताया कि दोपहर में एक महिला और एक व्यक्ति घर पर आए थे। दोनों उसकी मम्मी से बात करने लगे। इस दौरान किसी काम से वह घर से बाहर चला गया, वापस लौटा तो मम्मी का खून से लथपथ शव पड़ा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सीओ सिटी कुलदीप कुमार एवं नगर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतका का पति निराना की एक फैक्टरी में मजदूरी करता है।
नौकर के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, दोस्त के साथ मिलकर की हत्या फिर लगा ली फांसी
घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की पीटकर कर दी हत्या, अवैध संबंध के चलते दिया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।