जेल से छूटते ही प्रेमिका की शादी रुकवाने मंडप में पहुंच गया प्रेमी, घरवालों ने लात-घूसों से किया वेलकम

सार

यूपी के बदायूं में एक प्रेमी जेल से छूटते ही प्रेमिका की शादी के मंडप में पहुंच गया। मौके पर प्रेमिका के घरवालों ने उसकी जमकर पिटाई की। इस बीच पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया। 

बदायूं: जेल से छूटने के बाद एक प्रेमी सीधा अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए मंडप में जा पहुंचा। हालांकि उसका यह पासा उलटा पड़ गया। मंडप में ही जमकर युवक की लात-घूसों से धुनाई कर दी गई। मामले में पुलिस से हुई शिकायत के बाद एक्शन जारी है। 

छह माह पहले युवती को लेकर भाग गया था प्रेमी 
दरअसल अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को गांव का ही युवक छह माह पहले भगाकर ले गया था। इस मामले में युवती के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। कोर्ट में युवती के द्वारा बयान दिया गया कि उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। इस मामले में पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया। इसी बीच युवती की शादी उसके परिजनों के द्वारा दूसरी जगह पर तय कर दी गई। युवती की शादी की रश्मे हो रही थी कि इसी बीच उसका प्रेमी जेल से छूट गया। प्रेमिका की शादी की बात पता लगते ही वह सीधा मंडप में पहुंच गया। युवक ने प्रेमिका से मिलने का प्रयास किया तो उसे वहां मौजूद लोगों ने घेर लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी। 

Latest Videos

पुलिस के पहुंचने पर आरोपी हो गया फरार
मामले की सूचना यूपी-112 को भी दी गई। मौके पर युवती का पक्ष हावी था और युवक की पिटाई जारी थी। इसके चलते थाने से अतिरिक्त फोर्स को भी बुलाया गया। दो गाड़ी भरकर फोर्स पहुंचने के बाद युवक मौका मिलते ही वहां से फरार हो गया। युवती के परिजनों की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और वहां से उसके पिता को थाने लेकर आई है। मामले को लेकर अलापुर प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के द्वारा जानकारी दी गई की युवक के पिता शहजाद का शांतिभंग में चालान किया गया है। युवक और उसके साथी की तलाश की जा रही है। 

गर्लफ्रेंड के प्यार ने बना दिया लुटेरा, कम्र उम्र में ही आरोपी कर रहे थे बड़ा खेल, पुलिस भी थी परेशान

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात