हनीट्रैप में फंसाकर सेना के मेजर को किया गया ब्लैकमेल, महिला ने अधिकारियों को भी भेजा ईमेल

लखनऊ में सेना के मेजर के साथ हनीट्रैप का मामला सामने आया। महिला ने रकम न देने पर वरिष्ठ अधिकारियों को ईमेल भेजकर मेजर पर देशद्रोह का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में पुलिस पर शिकायत न दर्ज करने का आरोप लगा। 

लखनऊ: सेना के मेजर के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। तेलंगाना निवासी मेजर जो कि लखनऊ में तैनात हैं उनसे एक महिला ने रुपयों की मांग की। रकम न देने पर आरोपित महिला ने मेजर की निजी जानकारी लीक करने की बात कही। मेजर के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट से मदद की गुहार लगाई। हाईकोर्ट के निर्देश पर कैंट कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। कैंट पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। 

पहले नंबर बढ़वाने की कही बात फिर दो लाख रुपए मांगे
मेजर के द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से बचपल्ले, तेलंगाना की रहने वाली साक्षी उर्फ चंदना जैन से उनकी बातचीत शुरू हुई। उस दौरान मेजर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। महिला ने उन्हें झांसे में लेकर नीट परीक्षा के परिणाम में नंबर बढ़वाने की बात कही। महिला ने बताया कि उसकी सेटिंग ऊपर तक है और वह ऐसा करवा देगी। मेजर ने इसके बाद महिला से बातचीत बंद कर दी। महिला ने कुछ समय के बाद दोबारा मेजर से संपर्क किया और दो लाख रुपए की आवश्यकता बताई। मेजन ने इसके लिए भी मना कर दिया। साक्षी के द्वारा धमकी दी गई कि वह मेजर की जिंदगी बर्बाद कर देगी। इसके लिए अलग ईमेल आईडी से सेना के उच्चाधिकारियों को मेल भी भेजा गया। मेल में साक्षी ने मेजर की निजी जानकारियों को साझा किया। इसी के साथ लिखा कि मेजर ने उसे सेना की गोपनीय जानकारियां दी हैं। उसने मेजर पर देशद्रोह का आरोप भी लगा दिया। 

Latest Videos

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
वहीं मेजर के द्वारा महिला पर 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। मामले में मेजर ने कैंट पुलिस और अन्य अधिकारियों से शिकायत की है। आरोप है कि एफआईआर नहीं दर्ज होने पर उन्हें हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने साक्षी जैन उर्फ चंदना जैन और अभिषेक रेड्डी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

एक साथ दारोगा बनीं बदायूं की 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, नौकरी के साथ भी जारी थी पढ़ाई

'मेरे साथ चलो' लड़कों ने युवतियों की कार को रोककर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh