Up News: यूपी का सबसे साफ-सुथरा शहर बना लखनऊ, देश में 12वां स्थान किया हासिल

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में लखनऊ ने देश में 12वां स्थान हासिल किया है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ अमृत महोत्सव आयोजित किया गया है। जिसमें लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी व महापौर संयुक्ता भाटिया को अवार्ड देकर सम्मानित किया है। बता दें लखनऊ द्वारा इस वर्ष कुल 4320 शहरों के साथ प्रतिभाग किया गया।

लखनऊ। भारत सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत मिशन' (Swachh Bharat Mission) के अंतर्गत (Swachh Survekshan 2021) में लखनऊ (Lucknow)ने एक बार फिर बाजी मारी है। लखनऊ ने देश में 12वां स्थान हासिल किया है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ अमृत महोत्सव आयोजित किया गया है। जिसमें लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी व महापौर संयुक्ता भाटिया को अवार्ड देकर सम्मानित किया है। बता दें लखनऊ द्वारा इस वर्ष कुल 4320 शहरों के साथ प्रतिभाग किया गया। 

कूड़ा उठाने के लिए लगी हैं 500 वाहन

Latest Videos

घर-घर से कूड़े के संग्रहण, परिवहन एवं निस्तारण के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा कार्यदायी मे. ईकोग्रीन के सहयोग से शत-प्रतिशत वार्डो में प्रत्येक घर से कूड़े का उठान सुनिश्चित कराया गया। शहर में ईकोग्रीन की लगभग 500 से अधिक वाहन इस कार्य में लगाये गये है जिसमें चार कम्पार्टमेंट लगाये गये है जिसमें सूखा, गीला कचरा, रिसाइक्लेबल वस्तुएं, मेडिकल/जैविक कचरा पृथक-पृथक रखते हुए ट्रांसपोर्ट किए जाते है। इन छोटे वाहनों को जी.पी.एस. के माध्यम से कार्यो का निरन्तर पर्यवेक्षण किया जाता है। वाहनो द्वारा निकट के क्षेत्र में स्थापित पी.सी.टी.एस. (पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन) में कूड़े को कम्प्रेस करने के लिए स्थानान्तरित किया जाता है। शहर में कुल 84 पीसीटीएस स्थापित किये जा चुके है जिससे क्षेत्र में गंदगी का दिखना बन्द किया गया।

कम्पटीशन बढ़ जाने के बाद भी पहला स्थान

‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2021’ की राष्ट्रीय रैकिंग में कम्पटीशन बढ़ जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 12वाँ स्थान पर कायम रहा है। नगर निगम लखनऊ को बेस्ट स्टेट कैपिटल सिटी इन सिटीजन  फीडबैक अवार्ड प्राप्त हुआ है, और "गॉर्बेज फ्री सिटी" में स्टार रेटिंग 3 स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिए पुरस्कार मिला है। जबकि 2020 में इसमें 1 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी। पिछले वर्ष 2020 में भी 12वीं रैंक, वर्ष 2019 में 121वीं रैंक, वर्ष 2018 में 115वीं रैंक, वर्ष 2017 में 269वीं रैंक प्राप्त हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC