UP News: माफिया मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में 3 करोड़ की अवैध संपत्ति होगी जब्त

यूपी के आजमगढ़ जिले में साल 2014 के एक गोलीबारी से जुड़े मामले में आरोपी बने IS 191 इंटर स्टेट गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की लखनऊ में बनी 3 करोड़ से अधिक की जमीन कुर्क की जाएगी। 
 

Pankaj Kumar | Published : Nov 20, 2021 1:18 PM IST / Updated: Nov 20 2021, 06:51 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर  यूपी पुलिस (UP Police) की ओर से अपराधियों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत IS 191 इंटर स्टेट गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) की लखनऊ में अपराध सहारे बनाई गई 1.44 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, 194 वर्ग मीटर की अवैध संपत्ति (illegal property) वर्तमान में इसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक की है। यह प्रापर्टी गैंगेस्टर एक्ट 14 A के तहत कुर्क की जाएगी।


लखनऊ में मौजूद है मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति, 2007 में हुई थी रजिस्ट्री

 लखनऊ के हुसैनगंज विधानसभा मार्ग पर माफिया ने अवैध कमाई से अर्जित बताई गई। वर्ष 2007 में माफिया ने करोड़ों की जमीन को औने-पौने दामों में रजिस्ट्री कराया था। जिले में 2014 में माफिया मुख्तार अंसारी के विरूद्ध आजमगढ़ जिले के तरवां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें मुख्तार समेत 11 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले की विवेचना प्रशांत श्रीवास्तव कर रहे, इसी रिपोर्ट पर माफिया के विरूद्ध यह कार्रवाई की जा रही है।

2014 के मामले में मुख्तार समेत 11 लोग थे आरोपी

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि  2014 में आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के एराखुर्द में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग आरोपी हैं। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी के ऊपर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था। मुख्तार के साथ इस मामले में राजेन्द्र पासी, श्याम बाबू पासी, हरिकेश यादव, राजेश सिंह, मोहन पासी, राजन पासी, अभिलेष मिश्र, पंकज यादव, उमेश सिंह और अनुज कनौजिया शामिल थे। आजमगढ़ पुलिस अनुज कनौजिया के घर की भी कुर्की कर चुकी है।

 

मायावती का बड़ा ऐलान- यूपी चुनाव में किसी भी माफिया को BSP नहीं देगी टिकट, मुख्तार अंसारी का भी कटा पत्ता

मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह और पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी साइकिल पर हुए सवार, थामा सपा का दामन
 

Share this article
click me!