लखनऊ: मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की हत्या कर नहर में फेंका गया शव, घटनास्थल पर नहीं मिले खून के निशान

लखनऊ के मोहनलालगंज में बुजुर्ग की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया। पुलिस तफ्तीश में पता लगा कि बुजुर्ग मर्चेंट नेवी से रिटायर है और वह मूलरूप से जौनपुर का रहने वाला है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2022 6:25 AM IST

लखनऊ: मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की हत्या कर शव को मोहनलालगंज के बिलहिया खेड़ा के पास नहर में फेंक दिया गया। बुधवार सुबह बुजुर्ग का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। पास मिली पर्स से शव की शिनाख्त हुई औऱ परिजनों को सूचना दी गई। 

धारदार हथियार से काटी गर्दन, हाथ पर भी घाव के निशान
मोहनलालगंज पुलिस की ओर से दी गई सूचना के अनुसार बिलहिया खेड़ा के पास बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। मृतक की गर्दन के पीछे किसी धारदार हथियार से काटा गया था। वहीं दायें हाथ पर भी धारदार हथियार के घाव थे। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर कपड़ों की तलाशी की। इसी बीच पर्स से पैनकार्ड, आधार कार्ड और कुछ फोन नंबर मिले। कागजात के आधार पर मृतक का नाम कामता प्रसाद तिवारी था और पता हरिकृष्ण रोड, चैतन्य नगर मुंबई लिखा हुआ था। 

Latest Videos

घटनास्थल पर नहीं मिले संघर्ष के निशान और खून
पुलिस ने नंबरों पर पूछताछ की तो पता लगा कि बुजुर्ग मूल रूप से रूपनगर जौनपुर का रहने वाला है। वह नौकरी के दौरान मुंबई में बस गया था और पारिवारिक कारणों से अभी सुल्तानपुर रोड गोसाईगंज में किराए पर रह रहा था। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे की ओऱ से जानकारी दी गई कि बुजुर्ग की हत्या के बाद शव को मोहनलालगंज में फेंका गया है। मौके पर किसी भी तरह के संघर्ष के निशान और खून नहीं मिला। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं इस बीच पुलिस वहां आसपास के क्षेत्रों लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में भी जुट गई है। 

बलिया निर्मम हत्या: हाथ की नस काटी और तोड़ी हड्डियां, पिता ने कहा- घर आता था आरोपी, हम तो उसे बेटा समझते थे

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?