लखनऊ: मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की हत्या कर नहर में फेंका गया शव, घटनास्थल पर नहीं मिले खून के निशान

Published : Oct 26, 2022, 11:55 AM IST
लखनऊ: मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की हत्या कर नहर में फेंका गया शव, घटनास्थल पर नहीं मिले खून के निशान

सार

लखनऊ के मोहनलालगंज में बुजुर्ग की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया। पुलिस तफ्तीश में पता लगा कि बुजुर्ग मर्चेंट नेवी से रिटायर है और वह मूलरूप से जौनपुर का रहने वाला है। 

लखनऊ: मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की हत्या कर शव को मोहनलालगंज के बिलहिया खेड़ा के पास नहर में फेंक दिया गया। बुधवार सुबह बुजुर्ग का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। पास मिली पर्स से शव की शिनाख्त हुई औऱ परिजनों को सूचना दी गई। 

धारदार हथियार से काटी गर्दन, हाथ पर भी घाव के निशान
मोहनलालगंज पुलिस की ओर से दी गई सूचना के अनुसार बिलहिया खेड़ा के पास बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। मृतक की गर्दन के पीछे किसी धारदार हथियार से काटा गया था। वहीं दायें हाथ पर भी धारदार हथियार के घाव थे। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर कपड़ों की तलाशी की। इसी बीच पर्स से पैनकार्ड, आधार कार्ड और कुछ फोन नंबर मिले। कागजात के आधार पर मृतक का नाम कामता प्रसाद तिवारी था और पता हरिकृष्ण रोड, चैतन्य नगर मुंबई लिखा हुआ था। 

घटनास्थल पर नहीं मिले संघर्ष के निशान और खून
पुलिस ने नंबरों पर पूछताछ की तो पता लगा कि बुजुर्ग मूल रूप से रूपनगर जौनपुर का रहने वाला है। वह नौकरी के दौरान मुंबई में बस गया था और पारिवारिक कारणों से अभी सुल्तानपुर रोड गोसाईगंज में किराए पर रह रहा था। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे की ओऱ से जानकारी दी गई कि बुजुर्ग की हत्या के बाद शव को मोहनलालगंज में फेंका गया है। मौके पर किसी भी तरह के संघर्ष के निशान और खून नहीं मिला। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं इस बीच पुलिस वहां आसपास के क्षेत्रों लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में भी जुट गई है। 

बलिया निर्मम हत्या: हाथ की नस काटी और तोड़ी हड्डियां, पिता ने कहा- घर आता था आरोपी, हम तो उसे बेटा समझते थे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट
Lucknow Weather Today: 23 जनवरी को लखनऊ में शीतलहर का कहर! कोहरा और AQI अलर्ट