अमीनाबाद में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के छह लोगों का ऐसे बची जान

Published : Apr 01, 2022, 02:32 PM IST
अमीनाबाद में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के छह लोगों का ऐसे बची जान

सार

आग की चपेट में आने से कॉम्प्लेक्स में बाहर खड़ी कार, स्कूटी व लोडर भी जलकर राख हो गया। वहीं कोने पर बाबा लस्सी कार्नर थी। जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास केइलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। लोगों को हादसा  स्थल से दूर करने में अमीनाबाद इंस्पेक्टर को अपनी टीम के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ी।  

लखनऊ: अमीनाबाद में शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना सामने आई। अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। आग मार्केट के बीच में रहने वाले वसीम के दो मंजिला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में लगी थी। दूसरी मंजिल पर परिवार रहता था। हादसे के दौरान परिवार के छह लोग फंस गए थे, जिनको अग्निशमन की टीम ने पड़ोसियों की मदद से पिछले रास्ते से बाहर निकाला। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसा शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस व फायर टीम जांच के बाद कारणों के बारे में बताएंगी।

कागज व कॉपी की दुकाने होने की वजह से आग ने लिया बड़ा रूप
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक गुईन रोड चौराहे पर वसीम का व्यावसायिक कॉम्पलेक्स है। उसी की दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। अचानक से धुआं व तेज लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाया। लेकिन कॉम्पलेक्स में 12 दुकाने है। सभी कागज व कॉपी की होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आनन फानन पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अमीनाबाद फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया।

आग में फंस गए एक ही परिवार के छह लोग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक हादसा सुबह के वक्त हुआ था। उस समय कुछ दुकाने खुली थी। कुछ खुल रही थी। वहीं वसीम का पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर स्थित आवास में मौजूद था। अचानक आग लगने के कारण उनको बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। अग्निशमन कर्मचारियों ने परिवार के फंसे होने की सूचना पर आसपास के लोगों की मदद से लोगों को निकालना शुरू किया। करीब 15 मिनट में परिवार के सभी छह लोगों को पिछले रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए तत्काल आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। इसी बीच सूचना मिली की आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। इस पर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बुला लिया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों के सिविल डिफेंस के वालेंटियर भी मदद कर रहे थे।

भाजपा सरकार बनने के बाद फिर शुरू हुआ आत्मदाह का सिलसिला, गोसाईगंज पुलिस पर गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग