अमीनाबाद में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के छह लोगों का ऐसे बची जान

आग की चपेट में आने से कॉम्प्लेक्स में बाहर खड़ी कार, स्कूटी व लोडर भी जलकर राख हो गया। वहीं कोने पर बाबा लस्सी कार्नर थी। जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास केइलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। लोगों को हादसा  स्थल से दूर करने में अमीनाबाद इंस्पेक्टर को अपनी टीम के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ी।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2022 9:02 AM IST

लखनऊ: अमीनाबाद में शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना सामने आई। अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। आग मार्केट के बीच में रहने वाले वसीम के दो मंजिला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में लगी थी। दूसरी मंजिल पर परिवार रहता था। हादसे के दौरान परिवार के छह लोग फंस गए थे, जिनको अग्निशमन की टीम ने पड़ोसियों की मदद से पिछले रास्ते से बाहर निकाला। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसा शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस व फायर टीम जांच के बाद कारणों के बारे में बताएंगी।

कागज व कॉपी की दुकाने होने की वजह से आग ने लिया बड़ा रूप
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक गुईन रोड चौराहे पर वसीम का व्यावसायिक कॉम्पलेक्स है। उसी की दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। अचानक से धुआं व तेज लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाया। लेकिन कॉम्पलेक्स में 12 दुकाने है। सभी कागज व कॉपी की होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आनन फानन पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अमीनाबाद फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया।

Latest Videos

आग में फंस गए एक ही परिवार के छह लोग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक हादसा सुबह के वक्त हुआ था। उस समय कुछ दुकाने खुली थी। कुछ खुल रही थी। वहीं वसीम का पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर स्थित आवास में मौजूद था। अचानक आग लगने के कारण उनको बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। अग्निशमन कर्मचारियों ने परिवार के फंसे होने की सूचना पर आसपास के लोगों की मदद से लोगों को निकालना शुरू किया। करीब 15 मिनट में परिवार के सभी छह लोगों को पिछले रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए तत्काल आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। इसी बीच सूचना मिली की आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। इस पर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी बुला लिया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों के सिविल डिफेंस के वालेंटियर भी मदद कर रहे थे।

भाजपा सरकार बनने के बाद फिर शुरू हुआ आत्मदाह का सिलसिला, गोसाईगंज पुलिस पर गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh