बल्ली से हमला कर दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दिया। दोस्त के द्वारा उसे बीवी का गुलाम बताया गया था।
लखनऊ: कानपुर के मंगलाव विहार निवासी ट्रक चालक मान सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस की ओर से कर दिया गया है। मामले को लेकर सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्या ने जानकारी दी कि रामचंद्र ने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि उसने उसे बीबी का गुलाम कहा था। पुलिस ने उन्नाव निवासी हत्यारोपित रामचंद्र को गिरफ्तार कर मौके से बल्ली भी बरामद कर ली है।
गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आए थे दोनों
पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में रामचंद्र ने जानकारी दी कि दोनों बीएसएफ के जवान भतीजे संदीप के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए वह सरोजनीनगर आए थे। कार्यक्रम के बाद दोनों के द्वारा बैठकर शराब पी गई और वहीं पर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद पारिवारिक टिप्पणी के साथ गाली-गलौज के साथ शुरू हुआ था। इस बीच घर जाने की बात कहते हुए मान सिंह ट्रक से उतरा और बीवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद ही हत्यारोपित के पास से पड़ी बल्ली से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद मौके पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई।
अगले दिन रास्ते में दिखा मान सिंह का शव
मामले को लेकर बीएसएफ के जवान संदीप ने जानकारी दी कि गुरुवार को उनका छोटा भाई रंजीत अपने घर से बहन के घर जाने के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में वह भीड़ देखकर वहां रुक गया। इस बीच उसने चाचा मान सिंह का खून से लथपथ शव वहां पर पड़ा हुआ देखा। मामल के सामने आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस ने तफ्तीश के बाद मामले का खुलासा किया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने स्वीकार किया कि बीबी का गुलाम कहे जाने के बाद ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना को बीच रास्ते में अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बल्ली को भी बरामद कर लिया है।
15 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए सीतापुर और सोनभद्र समेत इन जिलों के कप्तान