राजधानी लखनऊ में लापता लड़की ने अपनी बहन की इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है। इसमें जख्मी हाथ की फोटो है और हमको देख नहीं पाओगे मौत मेरे बहुत करीब है।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में संदिग्ध हालत में लापता हुई युवती ने बहन के इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें हाथ में गहरे जख्म दिख रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पीड़ित परिवार के मुताबिक मंगलवार रात हाथ पर जख्म बनी फोटो भेजी गई है। पोस्ट में लिखा है कि 'हमको देख नहीं पाओगे मौत मेरे बहुत करीब है।' इंस्पेक्टर हरिशंकर चन्द्र के मुताबिक 18 वर्षीय युवती सोमवार रात को घर से चली गई थी। दावा है कि युवती अपने साथ रुपये और गहने भी ले गई है। इंस्पेक्टर के मुताबिक इंस्टाग्राम पोस्ट मोबाइल के जरिए की गई है। ऐसे में युवती के मोबाइल नम्बर की लोकेशन पुलिस खंगाल रही है।
ठाकुरगंज के बाद सआदतगंज से आई आत्महत्या का मुकदमा
लखनऊ में सआदतगंज कोतवाली में ससुर ने दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने साली को साथ रहने के लिए विवश किया था। फिर शादी करने की बात करने लगा। इस बीच युवती के साथ मारपीट की गई। 19 जून को युवती ने फोन कर पिता को आपबीती बताने के खुदकुशी की थी। सआदतगंज पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने बताई आपबीती
पिता के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे के आसपास से बेटी ने मां को फोन किया था। उसने आकाश पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बेटी ने बताया कि आकाश ने शादी करने की बात कही थी। अब वह शादी करने से मना कर रहा है। इसके बाद युवती ने फोन काट दिया। जिसके बाद परिवार वाले युवती से सम्पर्क करने का प्रयास करने लगे। उसका फोन स्विच ऑफ था। इसी को लेकर इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा के मुताबिक आकाश फूड डिलीवरी कम्पनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी सीतापुर में रहती है। वहीं, काम के सिलसिले में आकाश किराए के मकान में रहता है। आरोपी ने साली से कई बार पत्नी के लिए बुरी बाते कहीं थीं।
'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'