
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच यूपी का स्वास्थ्य विभाग (health department) वैक्सीनेशन पर भी जोर देता हुआ नजर आ रहा है। इसी के चलते वैक्सीनेशन (Vaccination) को तेज करने के लिए लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग (Lucknow Health department) की ओर से एक खास ऑफर शुरू किया गया। जिसके चलते अब कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लीटर रिफाइंड दिया जाएगा। यह व्यवस्था शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों (Vaccination centre) पर लागू हो गई है।
वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों को मिलेगा 1 लीटर रिफाइंड आयल
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों को एक लीटर रिफाइंड दिया जा रहा है। जिलास्तरीय अस्पतालों को छोड़ बाकी सेंटरों पर सुविधा शुरू कर दी गई है। लखनऊ की कुल आबादी करीब 55 लाख है। इसमें 18 साल से अधिक उम्र के करीब 38 लाख लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन लगनी है। वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जा रही है। अब तक लक्ष्य के करीब 55 फीसदी लोग बारी आने पर वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। जबकि 88 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं।
यूपी में 19.14 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 06 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 41 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार पटीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है। इस संबंध में सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।