लखनऊ: होटल लेवाना अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, रिटायर्ड अफसरों समेत 15 अन्य पर गिरी गाज

यूपी की राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच रिपोर्ट आने के बाद निर्देश जारी कर दिए है। इस मामले में रिटायर्ड अधिकारियों समेत 15 अफसरों पर गाज गिरी है। जिसमें कई विभाग के अधिकारी शामिल है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2022 4:05 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच सितंबर को होटल लेवाना सुइट्स में लगी आग में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हंटर चला है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की जांच मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने चार रिटायर्ड अफसरों समेत 19 अन्य पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं रिटायर्ड हो चुके अफसरों के खिलाफ भी विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

निलंबन के साथ होगी विभागीय कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देर रात हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ शासन ने कार्रवाई कर दी। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार सीएम योगी ने लखनऊ के होटल अग्निकांड में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है। सीएम योगी के निर्देशों के क्रम में ऊर्जा विभाग, गृह विभाग, नियुक्ति विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरुद्ध संबंधित विभागों के प्रचलित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

रिटायर्ड अफसरों में ये अधिकारी हुए निलंबित
लेवाना होटल अग्निकांड में लापरवाही बरतने में इन चार रिटायर्ड अफसरों पर भी एक्शन हुआ है। उनमें से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (एलडीए) के अरुण कुमार सिंह (तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता), गृह विभाग के अभयभान पाण्डेय (मुख्य अग्निशमन अधिकारी), ओम प्रकाश मिश्रा (तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता) और गणेशी दत्त सिंह (अवर अभियन्ता) के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इनके अलावा राज्य सरकार ने  योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय, आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता, सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा शामिल है।

कई विभागों के अन्य अधिकारी भी है शामिल
इनके अलावा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता, जितेन्द्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता, जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता तथा राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी निलंबित किया गया है. आबकारी विभाग के सन्तोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ, जैनेन्द्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल,  राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी, नियुक्ति विभाग के तहत महेन्द्र कुमार मिश्रा पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है। 

लेवाना अग्निकांड में LDA समेत छह विभाग के अधिकारी दोषी, जांच कमेटी ने प्रमुख सचिव को सौंपी रिपोर्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!