यूपी के जिले राजधानी में बुधवार को दिल्ली से आई इनकम टैक्स टीम ने कई व्यापारियों के यहां छापेमारी की है। जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। आयकर विभाग की टीम को देखकर वहां के दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सुबह 4 बजे छापा मारा। दिल्ली से आई टीमों ने शहर के शंकुतलम प्लाईवुड व्यापारिक प्रतिष्ठान पर रेड की है। जिसमें ऐशबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री, आरा मशीन और गुप्ता बंधुओं के आवास पर छापा मारा है। आयकर टीमें पिछले कुछ महीने में फर्म के संदिग्ध लेनदेन का ब्यौरा जुटा रही थी। हाल ही में यूपी के 71 शहरों में जीएसटी की 248 टीमों ने बड़ी छापेमारी की थी।
50 करोड़ कीमत का मैटेरियल हुआ था जब्त
इस दौरान नाका इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए। दस्तावेजों में भी संदिग्ध लेन देन का ब्यौरा आयकर विभाग को मिला और जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार टीम ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी थी। करीब 50 करोड़ कीमत का मैटेरियल अलग-अलग शहरों से जब्त हुआ था क्योंकि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके। जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से ऑन स्पॉट जमा कराए गए थे।
तीन करोड़ रुपए की आय हुई थी अघोषित
कुछ दिनों पहले ही ताजनगरी में चांदी कारोबारी के यहां पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने चांदी कारोबारी की दुकान और फैक्ट्री में छापा मारा था। इस जांच में आयकर विभाग की टीम को जांच में 10 करोड़ रुपए का स्टॉक मिला था। इनकम टैक्स की जांच में 10 करोड़ रुपए में 3 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिला है। बीते शनिवार को आयकर विभाग ने चांदी कारोबारी अफजल खान के प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया। इस सर्वे में करीब 3 करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली है।
राज्य के इन जिलों में हुई थी छापेमारी
बता दें कि इससे पहले राज्य के अलीगढ़, आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज और हाथरस जिलों में जीएसटी लखनऊ मुख्यालय की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार की अगुवाई में छापेमारी की गई थी। वहीं नवंबर महीने में आयकर विभाग और जीएसटी की टीम ने नोएडा में यूनाइटेड एग्जिम नामक गारमेंट इंडस्ट्री के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें करोड़ों रुपये के फर्जी लेनदेन का आरोप भी लगा था। इसके साथ ही कंपनी के कार्यालयों से लाखों रुपये की नकदी भी बरामद की गई थी।
BJP नगर चुनाव के जरिए साधेगी सामाजिक समीकरण, जानिए कैसे पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की कर रही तैयारी
अयोध्या: टोल प्लाजा पर पलटी डबल डेकर बस, 3 की हालत नाजुक व 15 घायल, सहायक प्रबंधक ने बोली बड़ी बात